27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूरा जमशेदपुर बने इंडस्ट्रियल टाउन या निगम

विमर्श : मंत्री सरयू राय ने प्रशासन के रुख की जानकारी दी, बैठक में भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने कहा सरयू राय ने कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर नगर निगम या इंडिस्ट्रयल टाउन पर आम लोगों की लिखित राय लेने का आह्वान किया. जमशेदपुर : बिष्टुपुर में मंत्री सरयू राय के आवास पर गुरुवार को आयोजित […]

विमर्श : मंत्री सरयू राय ने प्रशासन के रुख की जानकारी दी, बैठक में भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने कहा
सरयू राय ने कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर नगर निगम या इंडिस्ट्रयल टाउन पर आम लोगों की लिखित राय लेने का आह्वान किया.
जमशेदपुर : बिष्टुपुर में मंत्री सरयू राय के आवास पर गुरुवार को आयोजित बैठक में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राय जाहिर करते हुए कहा कि पूरे जमशेदपुर को या तो नगर निगम बनाया जाये या इंडस्ट्रियल टाउन. इस मीटिंग में श्री राय ने भाजपा नेताओं को इंडस्ट्रियल टाउन को लेकर प्रशासन की अब तक तय की गयी रूपरेखा के बारे में जानकारी दी. श्री राय ने बताया कि डीसी से उनकी बातचीत हुई है लेकिन अब तक उन्होंने अपनी राय नहीं दी है.
जनता की राय लेकर ही वे अपनी राय देंगे. उन्होंने भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं से जनता के बीच जाकर लिखित राय लेने का आह्वान किया. बैठक में तीन बिंदुओं पर लोगों ने फोकस किया जिसमेें अपनी-अपनी राय दी. जिसमें जेएनएससी क्षेत्र नगर निगम या इंडस्ट्रियल टाउन, नगर निगम का एरिया क्या हो, प्रस्ताव में फेरबदल होगा या नहीं, इस पर विचार विमर्श किया गया.
बैठक में उपस्थि थे : अशोक गोयल, निखार सबलोक, चित्तरंजन वर्मा, अजय श्रीवास्तव, सुधांशु ओझा, पप्पू सिंह, नवनीत सिंह, चुन्नू सिंह, दीपू सिंह, सुरंजन राय, उमाशंकर सिंह, संजीव सिन्हा, राघवेंद्र प्रताप सिंह झुन्ना, राकेश सिंह, पूरन वर्मा, गोपाल जायसवाल, विवेक पांडेय, नीरू सिंह, रेणु झा, हेमलता पात्रा, मनोज वाजपेयी समेत अन्य.
आज टाटा स्टील देगी संशोधित रिपोर्ट
जिला प्रशासन ने 6 जनवरी तक टाटा स्टील से इंडस्ट्रियल टाउन की संशोधित रिपोर्ट मांगी है. रिपोर्ट आने के बाद कमेटी राज्य सरकार को इंडस्ट्रियल टाउन का प्रस्ताव भेजेगी.
मंगलवार की बैठक में टाटा स्टील को कुछ बस्तियों को इंडस्ट्रियल टाउन में शामिल कर संशोधित रिपोर्ट तैयार करने तथा 6 जनवरी तक संशोधित रिपोर्ट देने कहा गया था. शुक्रवार को टाटा स्टील से संशोधित रिपोर्ट आने के बाद प्रस्ताव सरकार को भेज दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें