Advertisement
एचआर हेड से मिले यूनियन प्रतिनिधि, कहा प्रबंधन स्थिति स्पष्ट करे
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स कंपनी में समझौता के तहत 250 बाइसिक्स के स्थायीकरण के बजाय 249 की सूची जारी किये जाने का मामला तूल पकड़ने लगा है. सोमवार को प्रभात खबर में ‘टाटा मोटर्स में 250 वां बाइ सिक्स कर्मी कौन? शीर्षक से समाचार प्रकाशित होने के बाद टेल्को वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष अमलेश कुमार, […]
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स कंपनी में समझौता के तहत 250 बाइसिक्स के स्थायीकरण के बजाय 249 की सूची जारी किये जाने का मामला तूल पकड़ने लगा है. सोमवार को प्रभात खबर में ‘टाटा मोटर्स में 250 वां बाइ सिक्स कर्मी कौन? शीर्षक से समाचार प्रकाशित होने के बाद टेल्को वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष अमलेश कुमार, महामंत्री प्रकाश कुमार ने कंपनी के एचआर हेड रवि सिंह से मुलाकात कर स्थिति स्पष्ट करने को कहा. प्रबंधन द्वारा स्थायीकरण की पहली और दूसरी बार मेडिकल की लिस्ट में सिर्फ 249 बाइसिक्स की सूची जारी करने की भी सोमवार को चर्चा होती रही. मंगलवार को अध्यक्ष, महामंत्री के साथ तोते खेमा के पदाधिकारी प्रबंधन के वरीय पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे.
तकनीकी त्रुटि या कुछ और…
250 की जगह स्थायीकरण की 249 नामों की सूची जारी होने पर कई सवाल उठ रहे हैं. लेकिन इन सवालों के प्रति यूनियन ने कभी गंभीरता नहीं दिखायी. शायद यूनियन नेताओं की आपसी लड़ाई की वजह से ही कर्मचारियों के हितों की अनदेखी हुई.
पदाधिकारी से मिला हूं
250 कर्मियों का स्थायीकरण पर प्रबंधन के साथ लिखित समझौता हुआ था. अखबार के माध्यम से पता चला है कि 249 की सूची जारी की गयी. यूनियन ने संबंधित विभाग के पदाधिकारी से मिलकर स्थिति स्पष्ट करने को कहा है.
– प्रकाश कुमार, महामंत्री
यह जांच का विषय है
सूची निकालने में गड़बड़ी हुई है या साजिश है. यह सामने आना चाहिये. अब तक ऐसा नहीं हुआ है. मामला जांच का विषय है. जब समझौता 250 स्थायीकरण पर हुआ तो सूची 250 का निकलना चाहिये था.
– गुरमीत सिंह तोते, कार्यकारी अध्यक्ष
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement