जमशेदपुर: जिले में मनरेगा का इलेक्टोनिक फंड मैनेजमेंट सिस्टम( इएफएमएस) को सुचारु ढंग से संचालित करने के लिए उप विकास आयुक्त ने एसबीआइ मुख्य शाखा के मुख्य प्रबंधक राजेश वैसखियार एवं वरिष्ठ डाक अधीक्षक एन सरकार के साथ बैठक की.
बैठक में तय किया गया कि प्रखंडों से तालमेल के लिए नोडल बैंक एसबीआइ एवं मुख्य डाकघर एक-एक नोडल ऑफिसर बनायेंगे. ये नोडल ऑफिसर प्रखंड से संपर्क में रहेंगे ताकि ऑनलाइन मजदूरी भुगतान में किसी तरह की समस्या होने पर तत्काल उसका समाधान किया जा सके. साथ ही बैंक रांची स्थित नोडल बैंक तथा पोस्ट ऑफिस सेंट्रल एक्सीलेंस इन पोस्टल ट्रांजेक्शन मैसूर से संपर्क में रहेंगे ताकि एफटीओ में देरी नहीं हो जिससे विलंब से मजदूरी भुगतान की शिकायत सामने नहीं आये. पोस्ट ऑफिस के पेमेंट का डिजिटल सर्टिफिकेट के सत्यापन नहीं होने के कारण पेमेंट नहीं हो रहा था. समस्या के समाधान के लिए डीडीसी द्वारा बैठक की गयी.
पांच प्रखंड में ऑन लाइन भुगतान
इएफएमएस स्कीम से पांच प्रखंडों गुड़ाबांधा, पटमदा, घाटशिला, बोड़ाम, जमशेदपुर में ऑन लाइन भुगतान किया जा रहा है. चार दिनों में 8 लाख 26 हजार का भुगतान किया गया. सभी प्रखंडों में अगले सप्ताह इएफएमएस की कार्यशाला आयोजित की जायेगी. शेष अन्य प्रखंडों में भी इएफएमएस से ऑन लाइन भुगतान एक सप्ताह में शुरू होगा.