मदनाबेड़ा के ग्रामीणों की शिकायत पर डीएसइस ने डिप्टी डीएसइ राजेंद्र प्रसाद से छात्रवृत्ति गड़बड़ी के आरोपों की जांच करायी थी. डीएसइ ने बताया कि जांच में गड़बड़ी पायी गयी है. रजिस्टर में प्रत्येक छात्र-छात्रा को 50 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से 500 रुपये छात्रवृत्ति राशि भुगतान किये जाने का उल्लेख है. ग्रामीणों की शिकायत के अनुसार रजिस्टर में छात्र-छात्राओं का फर्जी हस्ताक्षर किया गया. वहीं डिप्टी डीएसइ राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि जांच में पाया गया है कि विद्यालय में बच्चों की छात्रवृत्ति की राशि हड़पने का प्रयास किया गया है. डिप्टी डीएसइ की अनुशंसा पर कार्रवाई की गयी.
Advertisement
मदनाबेड़ा: छात्रवृत्ति वितरण में गबन, बर्खास्तगी की कार्रवाई शुरू प्रभारी शिक्षक पर प्राथमिकी
जमशेदपुर: जमशेदपुर प्रखंड स्थित नव प्राथमिक विद्यालय (एनपीएस) मदनाबेड़ा (भिलाइपहाड़ी) के प्रभारी पारा शिक्षक सह सचिव के खिलाफ जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. छात्रवृत्ति मद में राशि का गबन करने के आरोप में विद्यालय के सचिव पर यह कार्रवाई की गयी है. प्रथम दृष्टया जांच में अनियमितता का […]
जमशेदपुर: जमशेदपुर प्रखंड स्थित नव प्राथमिक विद्यालय (एनपीएस) मदनाबेड़ा (भिलाइपहाड़ी) के प्रभारी पारा शिक्षक सह सचिव के खिलाफ जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. छात्रवृत्ति मद में राशि का गबन करने के आरोप में विद्यालय के सचिव पर यह कार्रवाई की गयी है. प्रथम दृष्टया जांच में अनियमितता का अारोप सही पाये जाने के बाद डीएसइ कार्यालय ने पारा शिक्षक सह सचिव को बर्खास्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है. डीएसइ बांके बिहारी सिंह ने विद्यालय प्रबंध समिति को भंग करने का निर्देश भी दिया है.
मदनाबेड़ा के ग्रामीणों की शिकायत पर डीएसइस ने डिप्टी डीएसइ राजेंद्र प्रसाद से छात्रवृत्ति गड़बड़ी के आरोपों की जांच करायी थी. डीएसइ ने बताया कि जांच में गड़बड़ी पायी गयी है. रजिस्टर में प्रत्येक छात्र-छात्रा को 50 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से 500 रुपये छात्रवृत्ति राशि भुगतान किये जाने का उल्लेख है. ग्रामीणों की शिकायत के अनुसार रजिस्टर में छात्र-छात्राओं का फर्जी हस्ताक्षर किया गया. वहीं डिप्टी डीएसइ राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि जांच में पाया गया है कि विद्यालय में बच्चों की छात्रवृत्ति की राशि हड़पने का प्रयास किया गया है. डिप्टी डीएसइ की अनुशंसा पर कार्रवाई की गयी.
ग्रामीणों की शिकायत पर डिप्टी डीएसइ से मामले की जांच करायी गयी. जांच में ग्रामीणों की शिकायत सही पायी गयी है. विद्यालय के प्रभारी शिक्षक सह सचिव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही है. विद्यलाय प्रबंध समिति को भंग करने का निर्देश किया जा रहा है. साथ ही प्रभारी शिक्षक को बर्खास्त करने की भी कार्रवाई की जा रही है.
बांके बिहारी सिंह, जिला शिक्षा अधीक्षक, पूर्वी सिंहभूम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement