जमशेदपुर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कोल्हान विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्रथम एथलेटिक मीट और द्वितीय युवा महोत्सव को खानापूर्ति मात्र बताया है. परिषद ने राज्यपाल सह कुलाधिपति से इस संबंध में शिकायत की है. परिषद ने विश्वविद्यालय में स्थायी कुलपति की नियुक्ति न होने से शैक्षणिक वातावरण तथा अन्य गतिविधियां प्रभावित होने की बात कही है.
परिषद ने परीक्षा फॉर्म भरने के समय एथलेटिक मीट और युवा महोत्सव के आयोजन पर भी आपत्ति जतायी है. कई कॉलेजों को मीट शुरू होने के दिन जानकारी दी गयी. ऐसी स्थिति में कॉलेज की टीम में किस तरह योग्य खिलाड़ियों का चयन किया गया होगा यह समझा जा सकता है.
परिषद ने एक ज्ञापन के माध्यम से राज्यपाल को उक्त बातों की जानकारी देते हुए छात्र हित में आवश्यक कार्रवाई की मांग की है. जिससे भविष्य में ऐसा नहीं हो. ज्ञापन में परिषद के विभाग संयोजक सोनू ठाकुर, याज्ञवल्क्य शुक्ल, सतनाम सिंह, सुखदेव सिंह, रवि प्रकाश सिंह, प्रभात शंकर तिवारी, बुलेट सिंह कालुंडिया, आकाश राउत एवं राकेश कुमार के नाम व हस्ताक्षर हैं.