जमशेदपुर: एनएमएल के पूर्व डायरेक्टर ग्रेड के साइंटिस्ट डॉ अशोक कुमार वैस ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है. बुधवार को उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय कार्यक्रम झाड़ू चलाओ यात्र के तहत मानगो उलीडीह और डिमना रोड में यह अभियान चलाया.
इस दौरान जनता को जागरूक करने का प्रयास किया गया. करीब 40 लोगों ने इस यात्र में हिस्सा लिया और पार्टी के विजन को यहां प्रदर्शित करने की कोशिश की. आप के प्रति साइंटिस्ट ने अपने उद्गार भी व्यक्त किये और देश सेवा करने की इच्छा जतायी.
सोनारी में आप का झाड़ू अभियान
जमशेदपुर.आम आदमी पार्टी, पूर्वी सिंहभूम ने बुधवार को सोनारी क्षेत्र में झाड़ू चलाओ अभियान चलाया. यह अभियान सोनारी एयरपोर्ट रोड से प्रारंभ हुआ जिसमें शामिल लोग कागलनगर, राम मंदिर, नर्सेज क्वार्टर, सोनारी थाना, गुदड़ी बाजार होते हुए पुन: प्रारंभ स्थल लौट आये. 21 फरवरी को बारीडीह बाजार में झाड़ू चलाओ अभियान चलेगा. कार्यक्रम में बिजेंद्र कुमार शर्मा, रईस अफरीदी, राहुल पाठक, अविनाश कुमार, जितेंद्र यादव, राजकुमार पासवान आदि शामिल थे.