23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुश्रवण की बैठक में पेयजल अभियंताओं ने दी झूठी रिपोर्ट

जमशेदपुर: सांसद विद्युत वरण महतो की अध्यक्षता में शनिवार को जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति की बैठक हुई. बैठक में मनरेगा, एनआरएलएम, दीन दयाल ग्रामीण कौशल्या योजना, पीएमजीएसवाइ, स्वच्छ भारत मिशन, दीन दयाल ग्राम ज्योति योजना, सर्व शिक्षा अभियान व स्वास्थ्य विभाग की योजनाअों की समीक्षा की गयी. पिछली बैठक में पेयजल एवं स्वच्छता […]

जमशेदपुर: सांसद विद्युत वरण महतो की अध्यक्षता में शनिवार को जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति की बैठक हुई. बैठक में मनरेगा, एनआरएलएम, दीन दयाल ग्रामीण कौशल्या योजना, पीएमजीएसवाइ, स्वच्छ भारत मिशन, दीन दयाल ग्राम ज्योति योजना, सर्व शिक्षा अभियान व स्वास्थ्य विभाग की योजनाअों की समीक्षा की गयी. पिछली बैठक में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा बताया गया था कि घाटशिला के बड़ा खुर्शी में वित्तीय वर्ष 2013-14 की लघु ग्रामीण जलापूर्ति योजना का काम पूर्ण है तथा जलापूर्ति भी चालू है.

पाइप लिकेज के कारण कुछ भाग में आंशिक रूप से जलापूर्ति बाधित है और योजना को ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति (भीडब्ल्यूएससी) को हस्तांतरित की जा चुकी है. समीक्षा बैठक में समिति के अध्यक्ष सांसद ने बताया कि उन्हें पता चला है कि बड़ा खुर्शी में अभी पूरी तरह से पाइप भी नहीं बिछी है. जिस पर सहायक अभियंता ने बताया कि उन्हें कनीय अभियंता द्वारा अनुपालन प्रतिवेदन दिया गया था, जिसे उन्होंने भेज दिया है.


गलत रिपोर्ट को लेकर उपायुक्त अमित कुमार ने आइटीडीए के परियोजना निदेशक परमेश्वर भगत को योजना की जांच करने का निर्देश दिया. वहीं, दूसरी ओर प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (पीएमजीएसवाइ) की समीक्षा में एनपीसीसी की फेज 7 से 12 तक की डेढ़ सौ सड़कों का निर्माण लंबित है. सांसद ने लंबित सड़कों का री टेंडर कर काम शुरू करने तथा बरसात के पूर्व काम पूरा करने का निर्देश दिया. बैठक में यह शिकायत भी आयी कि सड़क निर्माण में लगे मजदूरों को एनपीसीसी के ठेकेदारों द्वारा न्यूनतम मजदूरी 221 रुपये से कम डेढ़ सौ रुपये दी जाती है. जिस पर एनपीसीसी के पदाधिकारी ने बताया कि मजदूरों को सीधे उनके बैंक खाता में मजदूरी की राशि दी जाती है. जिसके बाद उपायुक्त ने बैंक खाता के आधार पर कितनी राशि मिलती है, इसकी जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया.
बैठक में मौजूद थे : सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक लक्ष्मण टुडू, विधायक कुणाल षाड़ंगी, जिला परिषद अध्यक्ष बुलू रानी सिंह, उपायुक्त अमित कुमार, डीडीसी विनोद कुमार, प्रमुख, विधायकों के प्रतिनिधि आिद.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें