27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चमरिया में श्रद्धांजलि, उलियान में होगी सभा

जमशेदपुर : झारखंड आंदोलन के अग्रणी नेता शहीद निर्मल महतो की 66वीं जयंती रविवार काे मनायी जायेगी. इस मौके पर बाेकाराे, धनबाद, चांडिल के अलावा उलियान में बड़े स्तर पर समाराेह का आयाेजन किया जायेगा. शहीद निर्मल महताे स्मारक समिति के सचिव लालटू महताे ने बताया कि इस अवसर पर तीन दिवसीय समाराेह का आयाेजन […]

जमशेदपुर : झारखंड आंदोलन के अग्रणी नेता शहीद निर्मल महतो की 66वीं जयंती रविवार काे मनायी जायेगी. इस मौके पर बाेकाराे, धनबाद, चांडिल के अलावा उलियान में बड़े स्तर पर समाराेह का आयाेजन किया जायेगा.

शहीद निर्मल महताे स्मारक समिति के सचिव लालटू महताे ने बताया कि इस अवसर पर तीन दिवसीय समाराेह का आयाेजन किया जा रहा है. जिसकी शुरुआत रविवार काे सुबह प्रार्थना सभा आैर केक कटिंग के साथ हाेगी. इसके बाद 11:45 बजे उलियान से जुलूस की शक्ल में लोग चमरिया गेस्ट हाउस जायेंगे, जहां शहादत स्थल पर श्रद्धांजलि दी जायेगी. इसके बाद तीन बजे से उलियान में श्रद्धांजलि सभा काे पार्टी सुप्रीमाे शिबू साेरेन,कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत साेरेन समेत अन्य वरीय नेता संबाेधित करेंगे.

निर्मल दा के साथ अांदाेलन में सक्रिय रहे साथियाें ने बताया कि निर्मलदा कहते थे कि जब तक जुल्म सहाेगे, जुल्म बढ़ता जायेगा. लालटू महताे ने बताया कि रविवार काे श्रद्धांजलि सभा के समापन के बाद रात आठ बजे से झारखंड सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयाेजन होगा. 26 काे सुबह नाै बजे से चित्रांकन प्रतियाेगिता, दाे बजे से खेलकूद प्रतियाेगिता, रात आठ बजे से नीमडीह के कलाकाराें द्वारा छऊ नृत्य प्रस्तुत किया जायेगा. 27 दिसंबर काे चार बजे से चित्रांकन का अवलाेकन, छह बजे से उपानंद कर्मकार का जादू दिखाया जायेगा. शाम सात बजे से पुरस्कार वितरण किया जायेगा. नाै बजे बच्चाें के नृत्य के बाद मनिंदर महताे का झूमर संगीत प्रस्तुत किया जायेगा. रात दस बजे से मनाेज पारिख भजन प्रस्तुत करेंगे. लालटू महतो ने बताया कि आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें