Advertisement
आइटी अधिकारियाें के सामने स्वीकारा, जुर्माना देने काे तैयार, 70 लाख से अधिक के नाेट जमा कराये
जमशेदपुर: गुटखा व्यवसायी गाेपीनाथ साहू व नारायण साहू ने आयकर अधिकारियाें के सामने स्वीकार किया है कि उनके द्वारा 8 नवंबर के बाद 70 लाख से अधिक के पुराने 500-1000 के नाेट अपने बैंक खाते में जमा किये गये हैं. आयकर विभाग के उपनिदेशक विजय कुमार के नेतृत्व में गुरुवार काे साकची जायसवाल कांप्लेक्स (मान […]
जमशेदपुर: गुटखा व्यवसायी गाेपीनाथ साहू व नारायण साहू ने आयकर अधिकारियाें के सामने स्वीकार किया है कि उनके द्वारा 8 नवंबर के बाद 70 लाख से अधिक के पुराने 500-1000 के नाेट अपने बैंक खाते में जमा किये गये हैं.
आयकर विभाग के उपनिदेशक विजय कुमार के नेतृत्व में गुरुवार काे साकची जायसवाल कांप्लेक्स (मान सराेवर हाेटल के पास) में सर्वे शुरू किया गया था. दस घंटे तक चले सर्वे के दाैरान नारायण साहू ने स्वीकार किया कि उनके द्वारा जाे पैसा अधिक मात्रा में जमा किया गया है, उस पर वे जुर्माना देने काे तैयार हैं.
इसके बाद आयकर विभाग ने उनके बैंक खाताें काे फ्रीज नहीं करने का फैसला किया. वहीं, टीम द्वारा लेन-देन संबंधी कागजात, खाता-बही की भी जानकारी ली गयी है. उक्त सभी का अध्ययन किया जायेगा, जिसके बाद उनके खिलाफ अंतिम रिपाेर्ट साैंपी जायेगी. गुटखा के काराेबार में गाेपानीथ साहू व नारायण साहू शहर के बड़े नाम हैं.
वर्षाें से इस धंधे में रहने के कारण शहर आैर आसपास के इलाकाें में गुटखा व जर्दा की आपूर्ति इनके द्वारा की जाती है. तीन साल पहले भी नारायण साहू के यहां आयकर विभाग ने सर्वे किया था, जिसमें कुछ वित्तीय अनियमितता मिली थी. आयकर विभाग के अधिकारियाें ने बताया कि बैंक से प्राप्त जानकारी के बाद उनके खाताें की जांच शुरू की गयी.
इस दाैरान प्राप्त स्टेटमेंट से साफ हाे गया कि उम्मीद से अधिक नकद, वह भी पुराने नाेट, जिन्हें चलन से बाहर किया गया था के रूप में बैंक खाते में जमा कराये गये हैं. इसका पुख्ता विवरण भी उपलब्ध नहीं कराया गया, जिसके बाद विभाग ने ठिकानाें पर पहुंच कर खुद ही सर्वे करने का फैसला किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement