जमशेदपुर :टीएमएल ड्राइव लाइन यूनियन के विपक्ष के नेता अभय सिंह ने शुक्रवार की शाम टेल्को आजाद मार्केट स्थित एक आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि यूनियन के साथ प्रबंधन की मंशा भी साफ नहीं है. यूनियन में इलेक्शन नहीं सेलेक्शन हो रहा है. टीएमएल यूनियन चुनाव का मामला हाइकोर्ट में लंबित है. 3 जनवरी 2017 को सुनवाई की तिथि है. बावजूद कंपनी प्रबंधन वर्तमान यूनियन को सहयोग करते हुए कंपनी परिसर में चुनाव कार्यक्रम में सहयोग कर रहा है.
पांच सदस्यीय चुनाव समिति कौन : अभय सिंह ने कहा कि पांच सदस्यीय चुनाव समिति में कौन पदाधिकारी हैं. इसकी जानकारी यूनियन के सदस्यों को नहीं है. चुनाव पदाधिकारी इंटक, या कंपनी के कर्मचारी नहीं हैं. निर्वाचन क्षेत्र के निर्धारण में एकरूपता नहीं है. संशोधन से पूर्व 36 निर्वाचन क्षेत्र होते थे, लेकिन अब मात्र 25 सीट बनाये गये हैं, लेकिन एक निर्वाचान क्षेत्र में कितने सदस्यों पर एक सीट बनायी गयी है, इसका उल्लेख नहीं किया गया है. कहीं पर 49 तो कहीं 71 सदस्यों पर भी एक सीट बनायी गयी है.
दो बीसी पर उठाये सवाल : ड्राइव लाइन यूनियन के पूर्व कोषाध्यक्ष मनोज कुमार ने दो बीसी पर सवाल उठाये. उनका आरोप था कि निर्वाचन क्षेत्र संख्या 5215 है ही नहीं. निर्वाचन संख्या सात में फोर्ज के 3024 बीसी को एक्सल डिवीजन के साथ मर्ज कर दिया गया है. चुनाव पदाधिकारी से बीसी में गड़बड़ी, एक नंबर के दो नामांकन पत्र, अलग-अलग डिवीजन के बीसी को मर्ज करने की शिकायत की, लेकिन लिखित शिकायत स्वीकार नहीं किया गया और फाइनल लिस्ट जारी कर दिया.
129 बिके नामांकन फॉर्म
शु्क्रवार को कंपनी परिसर स्थित यूनियन कार्यालय से 129 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई. विपक्षी खेमा ने आरोप लगाया कि एक ही क्रम संख्या के दो-दो नामांकन पत्र अलग-अलग उम्मीदवारों को दिये गये. नामांकन पत्र संख्या 46 नंबर का क्रमांक गियर शॉप से रतन महतो और तेजेंद्र सिंह को जारी किये गये. शिकायत के बाद उसे वापस लिया गया. पुन: 45 नंबर का नामांकन क्रमांक रतन महतो को दिया गया. जो पहले से एमके सिंह के नाम से आवंटित था. चुनाव पदाधिकारी आरपी सिंह ने इस बारे में कहा कि क्रमांक अपनी सुविधा के लिए लिखा गया था.
चुनाव में धांधली की आशंका जतायी :टीएमएल ड्राइव लाइन यूनियन के नेता अभय सिंह, राजेंद्र सिंह, राजेश पटेल, सत्येंद्र कुमार सिंह, अनूप महतो, अमित श्रीवास्तव, गजेंद्र सिंह, डी पांडेय ने श्रमायुक्त सह निबंधक श्रम संघ, डीसी, एसएसपी, सिटी एसपी को ज्ञापन सौंप कर चुनाव में धांधली एवं अप्रिय घटना घटने के साथ-साथ औद्योगिक अशांति की आशंका जतायी है. ज्ञापन की प्रतिलिपि श्रम मंत्री, कंपनी के सीइओ संपत कुमार, टेल्को थाना को भी सौंपी है.