जमशेदपुर: सोनारी आदर्श नगर सहकारी गृह निर्माण समिति में साफ-सफाई की मांग को लेकर महिलाओं ने मंगलवार को सोसाइटी का घेराव कर दिया. महिलाएं तत्काल सफाई की व्यवस्था करने की मांग कर रही थीं. मंगलवार को फेज 7 की महिलाओं ने सोसायटी पर नागरिक सुविधाओं के नाम पर पैसे लेने के बावजूद सुविधाएं मुहैया नहीं कराने का आरोप लगाया.
पूरे आदर्शनगर और आसपास के इलाकों के सफाई कर्मचारी विगत 3 फरवरी से ही हड़ताल पर हैं, जिसके कारण हर ओर गंदगी का अंबार लग गया है. सोसाइटी के सभी फेजों की सफाई पूरी तरह ठप है. दो सप्ताह से अधिक समय से सफाई नहीं होने से हर तरफ गंदगी का साम्राज्य हो गया है. इसके कारण आदर्शनगर सोसायटी समेत आसपास के पूरे इलाके के लोग महामारी की आशंका से ग्रस्त हो रहे हैं. विशेष रूप से लोग बच्चों के महामारी की चपेट में आने को लेकर आशंकित हैं.
प्रशासन की अनदेखी से गुस्सा बढ़ा: जिला प्रशासन की ओर से लगातार अनदेखी की जा रही है. लोगों की बढ़ती परेशानी के बावजूद सफाई की कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है, जिससे लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है.