जमशेदपुर. मुख्यमंत्री रघुवर दास के निर्देश पर उपायुक्त अमित कुमार ने जुगसलाई नया बाजार निवासी सुनीता देवी को एक लाख रुपये का चेक प्रदान किया. उपायुक्त ने सुनीता देवी को भरोसा दिलाया है कि वे अपनी बेटी को पढ़ायें, किसी तरह की परेशानी आने पर प्रशासन सहयोग के लिए तैयार रहेगा. सुनीता देवी के साथ […]
जमशेदपुर. मुख्यमंत्री रघुवर दास के निर्देश पर उपायुक्त अमित कुमार ने जुगसलाई नया बाजार निवासी सुनीता देवी को एक लाख रुपये का चेक प्रदान किया. उपायुक्त ने सुनीता देवी को भरोसा दिलाया है कि वे अपनी बेटी को पढ़ायें, किसी तरह की परेशानी आने पर प्रशासन सहयोग के लिए तैयार रहेगा. सुनीता देवी के साथ वैश्य फेडरेशन के अध्यक्ष मोहन लाल अग्रवाल भी मौजूद थे.
श्री अग्रवाल ने फीस की शेष राशि अपनी अोर से देने की बात उपायुक्त को बतायी. छात्रा के प्रथम वर्ष की फीस भी श्री अग्रवाल के सहयोग से जमा हुई थी. जुगसलाई नया बाजार रोड की रहने वाली संजय कुमार शैडिंक की पत्नी सुनीता देवी की बेटी शैल कुमारी भुवनेश्वर स्थित जीआइटीए में बी टेक कंप्यूटर साइंस तृतीय वर्ष की छात्रा है.
आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण शैल कुमारी का दो साल का लगभग 2.77 लाख रुपये फीस बकाया है. बकाया फीस जमा करने के लिए सुनीता देवी ने शुक्रवार को उपायुक्त को ज्ञापन देकर किडनी बेचने की अनुमति मांगी थी. शनिवार को समाचार पत्रों से सुनीता देवी के मामले की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री ने सुनीता देवी को सहायता राशि देने का निर्देश दिया. राशि का चेक शैल कुमारी, जीआइटीए भुवनेश्वर के नाम से दिया गया है.
बेटी पढ़ाई छोड़ने के लिए बोल रही थी : सुनीता देवी
सुनीता देवी ने बताया कि किडनी बेचने संबंधित प्रकाशित समाचार उनकी बेटी तक पहुंच गयी. उसने फोन कर कहा कि किडनी नहीं बेचे, वह पढ़ाई छोड़ देगी. इस बीच प्रशासन की अोर से मदद की सूचना दी गयी. सुनीता देवी ने बेटी की पढ़ाई के लिए आर्थिक मदद मिलने पर मुख्यमंत्री, उपायुक्त व प्रशासन का आभार जताया है.