Advertisement
प्रभात खबर क्विज के सिटी चैंपियन का निकला रिजल्ट, 19 को सेफा व 20 को फाइनल रांची में
जमशेदपुर : प्रभात खबर अौर विनय आइएएस एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित प्रभात खबर क्विज के सिटी चैंपियन राउंड का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. जूनियर ग्रुप में 3 अौर सीनियर ग्रुप में 3 टीमों का चयन किया गया है. जूनियर ग्रुप में पहले स्थान पर बिष्टुपुर स्थित कृष्णा पब्लिक स्कूल की टीम […]
जमशेदपुर : प्रभात खबर अौर विनय आइएएस एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित प्रभात खबर क्विज के सिटी चैंपियन राउंड का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. जूनियर ग्रुप में 3 अौर सीनियर ग्रुप में 3 टीमों का चयन किया गया है. जूनियर ग्रुप में पहले स्थान पर बिष्टुपुर स्थित कृष्णा पब्लिक स्कूल की टीम रही. जबकि सीनियर ग्रुप में पहले स्थान पर जमशेदपुर पब्लिक स्कूल की टीम रही. सभी सफल 6 टीमों के विद्यार्थियों को 19 दिसंबर को रांची के कांके रोड स्थित सीएमपीडीआइ के मयूरी हॉल में सोमिफाइनल के लिए सुबह 10 बजे तक रिपोर्ट करना है.
यहां झारखंड के अलग-अलग जिलों से आयी टीमों के बीच जमशेदपुर के बच्चे भिड़ेंगे, इसमें सफल होने वाले बच्चों को 20 दिसंबर को होने वाले फाइनल में शामिल किया जायेगा. स्टेट चैंपियन को पुरस्कार के रूप में लैपटॉप दिया जायेगा. दूसरे स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को सैमसंग टैब जबकि तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को सैमसंग मोबाइल दिया जायेगा. इसके अलावा सांत्वना पुरस्कार भी दिया जायेगा.
सिटी चैंपियन राउंड
के विजेता
जूनियर ग्रुप
प्रथम : श्रीकृष्णा पब्लिक स्कूल : देवाशीष दक्ष अौर संध्या कुमारी
द्वितीय : लिटिल फ्लावर स्कूल : ऋषिराज रॉय चौधरी व अनीश रॉय
तृतीय : राजेंद्र विद्यालय : विकास राज अौर हर्ष कुमार सिंह.
सीनियर ग्रुप
प्रथम : जमशेदपुर पब्लिक स्कूल : अभिमन्यु रॉय अौर शौर्य दत्ता
द्वितीय : लोयोला स्कूल : कनिष्क मुखर्जी अौर अभिषेक कुमार पात्रा
तृतीय : श्रीकृष्णा पब्लिक स्कूल : यश प्रवाल अौर शिवांक मिश्रा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement