इसके बाद कार्यालय में गिरी कुर्सी को स्टाफ से उठवाकर जगह पर रखवाने के साथ-साथ फर्श पर गिरे खून को भी साफ करा दिया. इसके बाद दोनों धमकी देते हुए वहां से चले गये. शाम चार बजे मोबाइल पर मैसेज आया कि जिस चेक पर दोनों ने जबरन साइन करवाया था. उससे नीलम कुमारी के खाता से 88000 रुपये की निकासी कर ली गयी है.
Advertisement
पिस्टल से बिल्डर पर हमला
जमशेदपुर: बिष्टुपुर ओसी रोड एनआइएल/05 के प्रथम तल पर स्थित अर्थ नेक्सेस प्रा. लि. के कार्यालय में मंगलवार को आरोपियों ने बिल्डर अमित कुमार श्रीवास्तव को पिस्टल की बट से मार कर घायल कर दिया. साथ ही कार्यालय में कार्यरत महिला कर्मचारी नीलम की गला दबाकर जबरन चेक पर साइन करा लिया. जिसके बाद नीलम […]
जमशेदपुर: बिष्टुपुर ओसी रोड एनआइएल/05 के प्रथम तल पर स्थित अर्थ नेक्सेस प्रा. लि. के कार्यालय में मंगलवार को आरोपियों ने बिल्डर अमित कुमार श्रीवास्तव को पिस्टल की बट से मार कर घायल कर दिया. साथ ही कार्यालय में कार्यरत महिला कर्मचारी नीलम की गला दबाकर जबरन चेक पर साइन करा लिया. जिसके बाद नीलम के खाता से 88 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी. घायल अमित कुमार का इलाज एमजीएम अस्पताल में कराया गया. घटना दिन के सवा एक बजे की है.
अमित कुमार ने इस संबंध में बिष्टुपुर पुलिस को मकान मालिक के बेटा अनूप सबलोक और उसके एक अन्य साथी के खिलाफ लिखित शिकायत की है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को पूछताछ के क्रम में घटना के बारे में किसी ने जानकारी नहीं दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
कार्यालय में गिरे खून को स्टाफ से साफ कराया
अमित कुमार ने बताया कि किराया को लेकर कुछ दिनों से विवाद चल रहा था जिसमें आपसी समझौता हो गया था. मंगलवार को दिन में वह कार्यालय पर थे. इस बीच अनूप सबलोक अपने साथी के साथ कार्यालय में घुसा और गला दबा कर सिर पर पिस्टल की बट से हमला कर दिया. कंपनी की मैनेजर नीलम कुमारी बचाने आयी तो उसका भी गला दबा दिया और चेक पर जबरन साइन करा ले गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement