जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय में बड़े पैमाने पर फेरबदल हुआ है. विवि के 13 विभागों के पीजी हेड को बदलने का आदेश जारी कर दिया गया है. विवि से चार दिनों के अंदर इसकी अधिसूचना जारी कर दी जायेगी. बदले जाने वाले पीजी हेड अपने पुराने कॉलेजों में वापस भेजे जायेंगे.
कुलपति आलोक गोयल ने पीजी हेड बदलने की सूची रजिस्ट्रार डॉ डीएन महतो के पास भेज दी है. युवा महोत्सव के बाद इसकी अधिसूचना जारी कर दी जायेगी. पीजी हेड बदलने से कई कॉलेजों में सीनियरिटी के कारण प्रिंसिपलों की कुरसी पर भी असर पड़ेगा. पीजी हेड जब कॉलेज वापस लौटेंगे तो उनसे जूनियर प्रिंसिपल की कुरसी संभाल रहे होंगे, इसके कारण कई कॉलेजों में प्रिंसिपल की कुरसी पर भी खतरा मंडराने लगा है. पीजी हेड के तौर पर टर्म पूरा होने के कारण यह फेरबदल किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार 13 पीजी हेड्स का टर्म पूरा हो गया है.
इनकार करने पर 5 साल तक प्रशासनिक पद से रखे जायेंगे दूर
कोल्हान विश्वविद्यालय में अब नये सिरे से पीजी हेड्स की तलाश होगी. इसके लिए कॉलेजवार सीनियर टीचर्स का पैनल तैयार किया जायेगा. तैयार पैनल में शामिल किसी टीचर द्वारा पीजी हेड बन कर चाईबासा जाने से इनकार किये जाने पर नियमानुसार उसे अगले पांच साल तक किसी भी प्रशासनिक पद से दूर रखा जायेगा. हालांकि विवि में अब तक कभी ऐसी स्थिति नहीं उत्पन्न हुई है.
पीजी हेड बदले जायेंगे. इसके लिए एक लिस्ट फाइनल कर रजिस्ट्रार को दे दी गयी है. जल्द ही इसकी अधिसूचना जारी कर दी जायेगी. आलोक गोयल, कुलपति, कोल्हान विश्वविद्यालय
पीजी हेड के बदले जाने पर अंतिम मुहर लग गयी है. आज कुलपति ने इस पर साइन भी कर दिया है. युवा महोत्सव के बाद इसकी अधिसूचना जारी कर दी जायेगी. इस फेरबदल पर कॉलेजों के प्रिंसिपलों की कुरसी पर कितना असर पड़ेगा यह वक्त आने पर पता चलेगा. फिलहाल अधिसूचना जारी की जायेगी. डॉ डीएन महतो, रजिस्ट्रार, कोल्हान विवि