Advertisement
जिंदगी की जंग लड़ रही बच्ची ने दम तोड़ा
गम्हरिया: दरिंदगी की शिकार हुई कांड्रा पुराना सिनेमा हॉल बस्ती की 10 वर्षीय बच्ची ने अंतत: सोमवार को इलाज के क्रम में टीएमएच में दम तोड़ दिया. पुलिस के अनुसार बच्ची 52 प्रतिशत जल चुकी थी, जो पांच दिनों से मौत से जूझ रही थी. अंतत: वह जिंदगी की जंग हार गयी. उसके निधन की […]
गम्हरिया: दरिंदगी की शिकार हुई कांड्रा पुराना सिनेमा हॉल बस्ती की 10 वर्षीय बच्ची ने अंतत: सोमवार को इलाज के क्रम में टीएमएच में दम तोड़ दिया. पुलिस के अनुसार बच्ची 52 प्रतिशत जल चुकी थी, जो पांच दिनों से मौत से जूझ रही थी. अंतत: वह जिंदगी की जंग हार गयी. उसके निधन की खबर से पूरे बस्ती में मातम छा गया. उसके शव को मंगलवार को परिजनों को सौंप दिया जायेगा. एसडीपीओ सुमित कुमार ने बताया कि पीड़ित छात्रा के इलाज में अब तक 47,500 रुपये खर्च हो चुके हैं. मृतका के परिजन काफी गरीब हैं, इसलिए इलाज का खर्च पुलिस अपने स्तर पर वहन करेगी. साथ ही टीएमएच प्रबंधन से उसके बिल में छूट देने का अनुरोध किया जायेगा.
मजदूरी कर परिवार चलाते हैं पिता मृतका के पिता प. बंगाल के बांकुड़ा के रहने वाले हैं, जो वर्तमान में कांड्रा में एक भाड़े के मकान पर रहकर गम्हरिया औद्योगिक क्षेत्र के एक निजी कंपनी में ठेका मजदूर हैं, जो मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं. उनकी तीन बेटियां हैं. इसमें पीड़ित बच्ची मंझली थी. पिता इतने गरीब हैं कि अब बच्ची के शव को अस्पताल से निकालकर लाना उनके लिए एक समस्या बन गयी है.
एक ही आरोपी की अब तक हुई है गिरफ्तारी
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस ने उक्त कांड में संलिप्त एक आरोपी रामाशंकर शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच अभी जारी है. घटना को अंजाम देने में शामिल अन्य आरोपी को भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
दुष्कर्म का विरोध करने पर जलाकर कुएं में धकेला था
सात दिसंबर की सुबह उक्त छात्रा अपने घर के समीप बंद पड़ी क्रशर परिसर में मुंह धो रही थी. तभी दो युवक वहां पहुंचे और उसे उठाकर क्रशर के पास ले जाकर दुष्कर्म का प्रयास करने लगे. बच्ची द्वारा विरोध करने पर उसके शरीर में केरोसिन डालकर उसे जलाकर मारने का प्रयास किया गया. इस बीच उसके शोर मचाने पर उसे पास स्थित कुएं में फेंक युवक फरार हो गये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement