Advertisement
नये होल्डिंग टैक्स के 10 हजार फॉर्म बांटे गये
आदित्यपुर: नगर परिषद क्षेत्र में होल्डिंग टैक्स के लिए शुरू की गयी नयी व्यवस्था के तहत जन सुविधा केंद्र के माध्यम से अब तक 10 हजार स्वआकलन फॉर्म बांटे जा चुके हैं. केंद्र का संचालन कर रही कंपनी स्पैरो सॉफ्टटेक के सर्किल मैनेजर रवि भारती ने बताया कि नये होल्डिंग टैक्स को लेकर यहां के […]
आदित्यपुर: नगर परिषद क्षेत्र में होल्डिंग टैक्स के लिए शुरू की गयी नयी व्यवस्था के तहत जन सुविधा केंद्र के माध्यम से अब तक 10 हजार स्वआकलन फॉर्म बांटे जा चुके हैं.
केंद्र का संचालन कर रही कंपनी स्पैरो सॉफ्टटेक के सर्किल मैनेजर रवि भारती ने बताया कि नये होल्डिंग टैक्स को लेकर यहां के निवासियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है अब तक तीन सौ लोग स्व आकलन के तहत होल्डिंग टैक्स का निर्धारण करवाकर टैक्स जमा कर चुके हैं. होल्डिंग टैक्स का फॉर्म बांटने के लिए 20 लोगों को नियुक्त किया गया है, जो वार्ड के हिसाब से फॉर्म बांट रहे हैं. इनके टेलीफोन नंबर भी जन सुविधा केंद्र में प्रकाशित किया गया है, ताकि कोई भी व्यक्ति संबंधित व्यक्ति से संपर्क कर फॉर्म प्राप्त कर सकता है. फॉर्म केंद्र पर भी दिये जा रहे हैं.
पांच वार्डों में बंटे फॉर्म
रविवार को सिटी मैनेजर राहुल कुमार की देख-रेख में वार्ड संख्या 8, 12, 15, 21 व 23 में नये होल्डिंग फॉर्म का वितरण किया गया. इसमें करीब एक हजार फॉर्म का वितरण किया गया. श्री कुमार ने बताया कि फॉर्म पर वार्ड के अनुसार क्रमांक दर्ज किये जाते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement