28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्रीय टीम ने किया टाटा पावर सहित कई कंपनियों का निरीक्षण

जमशेदपुर . भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के कारखाना सलाह सेवा और श्रम संस्थान महानिदेशालय एवं खान सुरक्षा महानिदेशालय, कारखाना निरीक्षण ने संयुक्त रूप से गुरुवार को टाटा पावर जोजोबेड़ा, आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र मेें गजानन ओर, गजानन मिनरल्स सहित अन्य कारखानों का निरीक्षण किया. टीम में डॉ एसएन बनर्जी, डायरेक्टर (औद्यौगिक स्वच्छता) केंद्रीय […]

जमशेदपुर . भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के कारखाना सलाह सेवा और श्रम संस्थान महानिदेशालय एवं खान सुरक्षा महानिदेशालय, कारखाना निरीक्षण ने संयुक्त रूप से गुरुवार को टाटा पावर जोजोबेड़ा, आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र मेें गजानन ओर, गजानन मिनरल्स सहित अन्य कारखानों का निरीक्षण किया.

टीम में डॉ एसएन बनर्जी, डायरेक्टर (औद्यौगिक स्वच्छता) केंद्रीय श्रम संस्थान मुंबई, डाॅ डी कोलकर, डिप्टी डायरेक्टर (एम) रिजनल लेबर इंस्टीच्यूट , कोलकोता, गोंजलवेस असिस्टेन्ट डायरेक्टर (एस) सेंट्रल लेबर इंस्टीच्यूट मुंबई, बनसोरे सिनयार, भूपाल सिंह, उप करखाना निरीक्षक रतन खेस, कारखाना निरीक्षक भरत भूषण, ओशाज के महासचिव समित कुमार कार निरीक्षक दल में शामिल थे. सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार झारखंड सहित सभी राज्यों में सिलिका डास्ट व कोल डास्ट उत्सर्जन कारी इकाइयों एवं उससे प्रभावित मजदूर का सूची तैयार करना है, जो सिलिका व कोल डास्ट से प्रभावित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें