सेंट्रल ट्रांसपोर्ट प्रबंधक और कर्मचारियों के बीच द्विपक्षीय वार्ता
जमशेदपुर : रविवार को टेल्को सेंट्रल ट्रांसपोर्ट पार्किग परिसर में सेंट्रल ट्रांसपोर्ट कर्मचारियों की मांगों पर ट्रांसपोर्ट प्रबंधक और परिवहन कर्मचारियों के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई, जिसमें गाड़ी चलाने यानी ऑन डय़ूटी नशा पर पाबंदी लगाने समेत कुल 15 बिंदुओं पर चरचा की गयी, जिसमें सेंट्रल ट्रांसपोर्ट ने परिवहन कर्मचारियों 13 बिंदुओं को पूरा करने के लिए अपनी सहमति जतायी.
सहमत हुए 13 बिंदुओं को पहली फरवरी से लागू माना जायेगा. इससे पूर्व परिवहन कर्मचारियों के एक दर्जन से अधिक मुद्दों को असंगठित चालक परिवहन यूनियन के कें द्रीय अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने प्रमुखता से उठाया और भविष्य में भी प्रबंधन से कर्मचारियों के हितों का ध्यान रखने का अनुरोध किया.
वार्ता में कौन-कौन शामिल थे
सेंट्रल ट्रांसपोर्ट की ओर से : जीएम ट्रांसपोर्ट: गुलाम खीजीर खान, मोहम्मद आरिफ खान, सैयद अख्तर रसुल. परिवहन कर्मचारी की ओर से: असंगठित चालक परिवहन यूनियन के कें द्रीय अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे, बबलू झा, चेतन राव, अजय सिंह, अमीत राय, मनोज थापा वार्ता में शामिल थे.