Advertisement
दूसरे राज्याें में गयी पुलिस टीम
जमशेदपुर: उपेंद्र सिंह की हत्या के बाद पुलिस ने अखिलेश सिंह को आर्थिक रूप से घेरने के अलावा कानूनी रूप से भी िगरफ्त में लेने की तैयारी कर रही है. इसके तहत अखिलेश के सभी केसों की सूची के साथ-साथ केसों की क्या स्थिति है, कौन-कौन जमानतदार हैं अौर क्या-क्या कार्रवाई हो सकती है, सभी […]
जमशेदपुर: उपेंद्र सिंह की हत्या के बाद पुलिस ने अखिलेश सिंह को आर्थिक रूप से घेरने के अलावा कानूनी रूप से भी िगरफ्त में लेने की तैयारी कर रही है. इसके तहत अखिलेश के सभी केसों की सूची के साथ-साथ केसों की क्या स्थिति है, कौन-कौन जमानतदार हैं अौर क्या-क्या कार्रवाई हो सकती है, सभी बिंदु पर पड़ताल की जा रही है. साथ ही मुख्यालय स्तर से पुलिस अखिलेश का मोबाइल नंबर जुटा कर लोकेशन पता करने में जुटी है. सूत्रों के अनुसार अखिलेश सिंह अभी किस राज्य में है, यह पता नहीं चल पाया है. अखिलेश सिंह की गिरफ्तारी के लिए जिला व प्रदेश स्तर से टीम भेजी गयी है. साथ ही दूसरे राज्यों की पुलिस से भी मदद ली जा रही है.
पुलिस के हाथ लगे 12 नये मोबाइल नंबर. सूत्रों के अनुसार अखिलेश सिंह की जानकारी प्राप्त करने के लिए पुलिस ने 12 नये नंबर प्राप्त किये हैं. इन नंबरों से पुलिस को शहर के अपराधियों से संपर्क रखने वाले लोगों के बारे में लोकेशन मिला है.
नया मोबाइल दिया गया था पांचों को, जांच में कुछ नहीं मिला. गिरफ्तार विनोद कुमार उर्फ मोगली व विक्की उर्फ सोनू के पास से बरामद दो मोबाइल की जांच से पुलिस को कुछ भी मदद नहीं मिली है. पुलिस सूत्रों के अनुसार पांचों मोबाइल नया था अौर सभी मोबाइल में घटना को अंजाम देने पहुंचे पांच लोगों में से चार लोगों के नंबर सेभ थे. पांचों मोबाइल नंबर ही एक ही सीरिज में थे. सभी मोबाइल व सिम घटना से दो दिन पूर्व ही खरीदे गये थे. गिरफ्तार लोगों ने पूछताछ में बताया कि उन लोगों को स्पष्ट हिदायत थी कि इस मोबाइल से सिर्फ आपस में बात करनी है. उन लोगों ने घटना को अंजाम देने के इंतजार से लेकर घटना को अंजाम देने तक इस मोबाइल से ही बातचीत की.
पुलिस ने की विनोद से पूछताछ
टीएमएच में भर्ती विनोद की तबीयत में सुधार होने के बाद पुलिस ने उससे पूछताछ में कई अहम जानकारी प्राप्त की है. पुलिस ने विनोद के भाई को भी थाने बुला कर विनोद के बारे में जानकारी हासिल की है. भाई से मिली जानकारी को मिलान करने के लिए पुलिस शनिवार की दोपहर विनोद से पूछताछ करने के लिए टीएमएच गयी थी. हालांकि पुलिस को विनोद ने अबतक काेई नया जानकारी नहीं दी है.
हत्याकांड का खुलासा जल्द : एसएसपी
उपेंद्र सिंह के हत्याकांड का खुलासा पुलिस बहुत जल्द करेगी. एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने बताया कि पुलिस की टीम अखिलेश की गिरफ्तारी के लिए शहर से बाहर दूसरे राज्यों में भी गयी है. अखिलेश के करीबी से पूछताछ के बाद पुलिस की एक टीम को बिहार भेजा गया है. पुलिस को यह भी सूचना है कि अखिलेश अपने बक्सर स्थित नगवा गांव में है. वहीं जमशेदपुर पुलिस बिहार के अलावा ओड़िशा और यूपी पुलिस से जानकारी का आदान-प्रदान कर रही है.
आदित्यपुर में चोरी मामले में जेल जा चुका है रेकी करने वाला शिवा
उपेंद्र सिंह की हत्या के मामले में गिरफ्तार विक्की उर्फ सोनू ने बयान में घटना के समय घटनास्थल पर हरीश सिंह, विनोद उर्फ मोगली, संजय सिंह उर्फ जोजो के अलावा शिवा रेड्डी के मौजूद रहने की बात कहीं है. विक्की ने पूछताछ में बताया कि हरीश के इशारे पर कोर्ट परिसर में शिवा रेड्डी ही सभी को अॉपरेट कर रहा था अौर उसी के बोलने पर प्लान बदल कर बार भवन में उपेंद्र सिंह की हत्या की गयी. शिवा का नाम जमशेदपुर के अपराध जगत में पहली बार आया है. छानबीन में यह बात सामने आयी है कि शिवा आदित्यपुर के कुलुपटांगा बस्ती का रहने वाला है अौर वह वहां से चोरी के मामले में जेल गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement