शनिवार को सिटी एसपी प्रशांत आनंद, एसडीओ सूरज कुमार, रजिस्ट्रार कमल रंजन, बार के महासचिव अनिल कुमार तिवारी ने संयुक्त रूप से कोर्ट परिसर का निरीक्षण किया. इस दौरान टीम ने फोर्स और कैमरे लगाने के लिए कई जगहों को चिह्नित किया. एसडीओ सूरज कुमार ने बताया कि कोर्ट परिसर के बाहर खाली जगहों पर पार्किंग बनायी जायेगी, ताकि अधिवक्ताओं से मिलने आने वाले लोगों की गाड़ी का प्रवेश परिसर में नहीं हो.
इतना ही नहीं कोर्ट में अधिवक्ता व कर्मचारी के अलावा किसी अन्य की गाड़ी के प्रवेश को वर्जित रखा जायेगा. निरीक्षण के दौरान कोर्ट के रजिस्ट्रार और बार एसाेसिएशन के महासचिव अनिल कुमार तिवारी ने भी कई जानकारी सिटी एसपी को दी. सिटी एसपी ने बार के महासचिव व अध्यक्ष से कहा कि परिसर में प्रवेश के दौरान अगर पुलिस के द्वारा अधिवक्ताओं की जांच की जाये तो उसमें सहयोग करें.
निरीक्षण के दौरान टीम ने कोर्ट परिसर के तीनों तल, दोनों बार भवन, न्याय सदन, सभी प्रमुख गेट, जज कॉलोनी व पीछे वाले क्षेत्र का निरीक्षण किया. काम पर लौटे अधिवक्ता. कोर्ट परिसर में सुरक्षा की मांग को लेकर दो दिनों से पेन डाउन के बाद शनिवार को अधिवक्ता काम पर लौटे. वहीं दूसरी ओर कोर्ट के सभी गेट पर महिला व पुरुष पुलिस बल को हैंड मेटल डिटेक्टर मशीन के साथ तैनात किया गया. कोर्ट परिसर में आने वाले सभी लोगों को पूरी जांच के बाद ही अंदर प्रवेश करने दिया गया. प्रवेश के दौरान शनिवार को अधिवक्ताओं की जांच भी की गयी.