Advertisement
तोड़-फोड़ की सूचना पर बंद हो गयीं बसें
जमशेदपुर: झारखंड बंद और नाकेबंदी का सड़क परिवहन पर असर दिखा. शहर के भीतर बसों का परिचालन सुबह में जारी रहा, लेकिन तोड़-फोड़ की सूचना मिलने पर दोपहर 12 बजे से कई मार्गों पर मिनी बसों समेत लंबी दूरी की बसों का परिचालन बंद हो गया. टाटा-रांची मार्ग पर 35 की जगह शुक्रवार को मात्र […]
जमशेदपुर: झारखंड बंद और नाकेबंदी का सड़क परिवहन पर असर दिखा. शहर के भीतर बसों का परिचालन सुबह में जारी रहा, लेकिन तोड़-फोड़ की सूचना मिलने पर दोपहर 12 बजे से कई मार्गों पर मिनी बसों समेत लंबी दूरी की बसों का परिचालन बंद हो गया.
टाटा-रांची मार्ग पर 35 की जगह शुक्रवार को मात्र 10 बसें चलीं.वातानुकूलित बसों नहीं चलीं. बाेकारो, धनबाद, चाईबासा, बड़बिल मार्ग पर 22 की जगह मात्र 5 बसें चलीं. मुसाबनी, घाटशिला, बहरागोड़ा,जादूगोड़ा,पटमदा मार्ग पर बसों का परिचालन पूरी तरह बंद रहा. मानगो बस स्टैंड में बंद की वजह से यात्री कम दिखे.
देर शाम बिहार, ओड़िशा मार्ग पर लंबी दूरी की बसें अपने-अपने गंतव्य स्थानों पर रवाना हुईं, हालांकि इनमें यात्रियों की संख्या काफी कम थी. बस संचालकों को बंद से 12 लाख से अधिक का नुकसान हुआ.
दोपहर 12 बजे से कई मार्गों पर बंद हुईं मिनी बसें
बंद के दौरान तोड़-फोड़ की सूचना मिलते ही दोपहर 12 बजे से मिनी बसों का परिचालन कई मार्गों पर बंद हो गया. यात्रियों की भीड़ साकची बस स्टैंड में लग गयी. यात्रियों को सिटी या ऑटो का सहारा लेना. प्रतिदिन साकची मिनी बस स्टैंड से 120 मिनी बसें चलती हैं. बंद को देखते हुए प्रशासन ने पहले से 20 बसों को अधिग्रहण किया था. तोड़-फोड़ की सूचना मिलते ही साकची-कांड्रा, गम्हरिया, सुंदरनगर सहित कई मार्ग पर बसों का परिचालन बंद हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement