डीएसपी अजय केरकेट्टा ने उलीडीह थाना में रिंकू सेठ का बयान लिया. रिंकू ने पड़ोस में रहने वाले राजा शर्मा गिरोह के वाले चड्ढे व राज बच्चा पर फायरिंग करने का आरोप लगाया. पुलिस दोनों की तलाश में जुट गयी है. रिंकू के बयान पर दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है.
Advertisement
उलीडीह: आपसी विवाद में रिंकू पर चलायी गोली, बाल-बाल बचा टैंक रोड में फायरिंग
जमशेदपुर: उलीडीह टैंक रोड में रिंकू सेठ पर गुरुवार की शाम साढ़े चार बजे दो राउंड फायरिंग की गयी. रिंकू के झुक जाने की वजह से गोली गले को छूते हुए दीवार में जा लगी. शोर मचाने पर स्कूटी सवार दोनों युवक पायल टाॅकीज की ओर भाग गये. घटना के बाद आसपास के लोगों में […]
जमशेदपुर: उलीडीह टैंक रोड में रिंकू सेठ पर गुरुवार की शाम साढ़े चार बजे दो राउंड फायरिंग की गयी. रिंकू के झुक जाने की वजह से गोली गले को छूते हुए दीवार में जा लगी. शोर मचाने पर स्कूटी सवार दोनों युवक पायल टाॅकीज की ओर भाग गये. घटना के बाद आसपास के लोगों में दहशत फैल गयी है. सूचना पाकर घटनास्थल पर मानगो थाना प्रभारी फूलननाथ समेत अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल से 7.62 बोर का एक खोखा बरामद किया है. वहीं, दूसरा खोखा पुलिस को नहीं मिला.
चाचा की दोनों बेटियों को ट्यूशन छोड़ने गया था रिंकू. रिंकू ने बताया कि शाम को साढ़े चार बजे वह चाचा की बेटी को बाइक से घर से 100 कदम की दूरी पर संजय शर्मा के यहां ट्यूशन के लिए छोड़ने गया था. दोनों बहनों को गेट खोलकर अंदर भेज रहा था. इस बीच पीछे से सफेद-काले रंग की स्कूटी पर सवार चड्डे ने पहली गोली मारी, जो गले को छूते हुए दीवार में लगी. जिसके बाद दूसरी गोली राज बच्चा ने चलायी. उसके बाद शोर मचाने व फायरिंग की आवाज सुनकर लोगों को जमा होते देख दोनों आरोपी फरार हो गये.
सट्टेबाजी के विवाद में रिंकू ने चलायी थी गोली. डिमना रोड में सट्टेबाजी में विवाद को लेकर डेढ़ वर्ष पूर्व रिंकू ने केपीएस के छात्र शाहिद को गोली मारी थी. मामले में वह नौ माह के बाद बरी हो गया था. जिसके बाद वह जयपुर के एक तौलिया फैक्ट्री में काम करने चला गया था. 23 नवंबर को वह छुट्टी पर टैंक रोड स्थित अपने घर आया था.
आपसी विवाद में टैंक रोड में रिंकू सेठ पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस को फायरिंग करने वालों का नाम बताया गया है. पुलिस दोनों की तलाश में जुट गयी है.
अजय केरकेट्टा, डीएसपी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement