जमशेदपुर : झारखंड के विधानसभा के शीतकालीन सत्र में सरकार की ओर से सीएनटी संशोधन बिल पारित करने के बाद विपक्षी दलों द्वारा शुक्रवार को राज्यव्यापी बंद के पहले ही गुरुवार की देर रात को उपद्रवियों ने जमशेदपुर के पोटका थाना क्षेत्र में एक हाइवा को जलाकर राख कर दिया. घटना को करीब 1:30 बजे गुरुवार की रात धामधूम गांव के पास अंजाम दिया गया.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उपद्रवियों ने झारखंड के जमशेदपुर जिले के पोटका थाना क्षेत्र के धामधूम गांव के पास गुरुवार की रात करीब डेढ़ बजे एक हाइवा को आग के हवाले कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर पूरे मुसाबनी के पुलिस उपाधीक्षक अजीत विमल समेत पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है.
मुसाबनी के पुलिस उपाधीक्षक अजीत विमल ने बताया कि उपद्रवियों ने गुरुवार की रात करीब डेढ़ बजे एक हाइवा को आग के हवाले कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद सात बदमाश भागने की फिराक में थे, लेकिन घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने सात बदमाशों को धर दबोचा. पुलिस ने इन बदमाशों के पास से एक बोलोरो और एक एस्कॉर्पियो भी बरामद किया है.