जमशेदपुर: केंद्र सरकार की योजना के तहत कोल्हान विश्वविद्यालय व को-ऑपरेटिव कॉलेज ने टाटा इंस्टीटय़ूट ऑफ सोशल स्टडीज के साथ एमओयू तो कर लिया, लेकिन स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम की कक्षाएं संचालित करने के लिए विद्यार्थी नहीं मिल रहे हैं.
इस योजना के तहत एनएसएस से जुड़े छात्र-छात्रओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जाना है, ताकि स्नातक की डिग्री हासिल करने के साथ ही वे कहीं रोजगार पाने योग्य बन सकें. बावजूद छात्र इसमें रुचि नहीं ले रहे. इस कारण कॉलेज में कक्षाएं आरंभ करने में परेशानी आ रही है. को-ऑपरेटिव कॉलेज में अभी तक करीब 55 विद्यार्थियों ने ही इस कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, जबकि 150 विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाना है.
स्थिति को देखते हुए कॉलेज के साथ ही विश्वविद्यालय भी चिंतित है, जबकि ग्रेजुएट कॉलेज में 15 फरवरी से कक्षाएं आरंभ करने की घोषणा के साथ ही छात्रओं को रूटीन भी उपलब्ध करा दिया गया है.
सेकेंड इंडक्शन की तैयारी
विश्वविद्यालय के एनएसएस को-ऑर्डिनेटर डॉ सुनीत कुमार ने बताया कि विद्यार्थियों को स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम की विस्तृत जानकारी दी जायेगी. साथ ही उन्हें इसकी उपयोगिता व लाभ के बारे में बताया जायेगा. इसके लिए एक बार पुन: एक इंडक्शन मीटिंग की जायेगी.