28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेल्को यूनियन: 11 की आम सभा में होगा फैसला

जमशेदपुर : गुरमीत सिंह तोते खेमे की ओर से गुरुवार को हुडको थीम पार्क में आयोजित कमेटी मीटिंग में तय किया गया कि 11 दिसंबर को टेल्को यूनियन ऑफिस में शाम चार बजे आम सभा बुलायी जायेगी, जिसमें अध्यक्ष और महामंत्री को हटाने के मुद्दे पर कर्मचारियों की मंजूरी ली जायेगी. टेल्को वर्कर्स यूनियन के […]

जमशेदपुर : गुरमीत सिंह तोते खेमे की ओर से गुरुवार को हुडको थीम पार्क में आयोजित कमेटी मीटिंग में तय किया गया कि 11 दिसंबर को टेल्को यूनियन ऑफिस में शाम चार बजे आम सभा बुलायी जायेगी, जिसमें अध्यक्ष और महामंत्री को हटाने के मुद्दे पर कर्मचारियों की मंजूरी ली जायेगी. टेल्को वर्कर्स यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते की अध्यक्षता में आयोजित इस मीटिंग में 16 ऑफिस बियरर और 45 कमेटी मेंबरों सहित कुल 61 सदस्यों ने शिरकत की.

संचालन संतोख सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष प्रकाश विश्वकर्मा ने किया. कमेटी मीटिंग में सदस्यों ने अध्यक्ष- महामंत्री पर मनमानी करने का आरोप लगाया और कार्यकारी अध्यक्ष तोते के निलंबन को गलत करार दिया. सदस्यों ने अध्यक्ष- महामंत्री को हटाने तक एकजुट होकर अभियान को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया. कमेटी मेंबर संजय मिश्रा ने सभी मेंबरों को 50-50 कर्मचारियों के साथ आम सभा में आने की बात कहीं. पवन कुमार, संजीत दास ने भी कई सुझाव दिये.

94 के बीच से तय हो अध्यक्ष- महामंत्री : अिसस्टेंट जनरल सेक्रेटरी कैसर खान ने वर्तमान यूनियन के 94 कमेटी मेंबरों से अध्यक्ष, महामंत्री को चुनने की बात कही. प्रवीण सिंह, आरके सिंह का नाम लेते हुए उन्होंने कहा कि अगर उन्हें सहयोग देने के नाम पर धोखा दिया गया तो वे खुलकर विरोध करेंगे. जिसका बैठक में मौजूद सदस्यों ने ताली बजाकर समर्थन किया.
उपाध्यक्ष मो अमाउद्दी , अजय भगत, अमोल कुमार ने कर्मचारी हित में यूनियन की गरिमा को बनाये रखने पर जोर दिया. ज्वाइंट जनरल सेक्रेटरी उत्तम गुहा ने कहा कि अध्यक्ष, महामंत्री के रवैये से कर्मचारियों में रोष है.
अध्यक्ष-महामंत्री के साथ कोई बैठक नहीं :कमेटी मेंबर संतोख सिंह ने अध्यक्ष, महामंत्री की ओर से बुलायी गयी बैठक में नहीं जाने की बात कही. यूनियन के उपाध्यक्ष आकाश दुबे ने संगठन की एकजुटता पर बल दिया. कमेटी मेंबर प्रशांत मिश्रा यूनियन की गिरती साख पर चिंता व्यक्त की.
यूनियन में निलंबित शब्द नहीं : विश्वकर्मा
कोषाध्यक्ष प्रकाश विश्वकर्मा ने अध्यक्ष, महामंत्री पर मनमाने ढंग से यूनियन ऑफिस बंद करने, कार्यकारी अध्यक्ष को निलंबित किये जाने की बात कहीं. उन्होंने कहा कि दोनों नेता आगे भी ऑफिस बियररों पर निष्कासन की कार्रवाई कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि यूनियन में निलंबित शब्द नहीं है. महामंत्री को संविधान की पूरी जानकारी नहीं है. साधारण 40 मेंबर भी मीटिंग बुला सकते हैं. महामंत्री ने निलंबन की जो प्रक्रिया अपनायी वह गलत है.
अब पीछे नहीं हटेगा कदम :गुरमीत सिंह तोते
कार्यकारी अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते ने कहा कि कर्मचारियों के हित में अब वे पीछे नहीं हटेंगे. सभी कमेटी मेंबर व ऑफिस बियरर एकजुट हैं. अध्यक्ष- महामंत्री की मनमानी अब नहीं चलेगी. 11 दिसंबर को होने वाली आम सभा में कर्मचारी निर्णय लेंगे.
कमेटी मेंबरों को गुमराह किया जा रहा : महामंत्री
महामंत्री प्रकाश कुमार ने कहा कि सत्ता की लालच में कमेटी मेंबरों को गुमराह किया जा रहा है. हमारा पूरा फोकस कंपनी में जल्द वेज रिवीजन कराने पर केंद्रित है. जबरन किसी बात के लिए दबाव नहीं दिया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें