21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटमदा में युवक की हत्या, शव बाइक से बांध कर कुएं में फेंका

मुख्य बातें 7 फरवरी से गायब था शंकर 8 को स्कूल कैंपस में दिखा था खून जल्दी बंद कर दिया गया था स्कूल सूचना पाकर पुलिस भी पहुंची थी 11 को शंकर के गायब होने की सूचना पुलिस को दी गयी 13 को पुलिस ने कुआं व तालाब की छानबीन की गांव से डेढ़ किलोमीटर […]

मुख्य बातें

7 फरवरी से गायब था शंकर

8 को स्कूल कैंपस में दिखा था खून

जल्दी बंद कर दिया गया था स्कूल

सूचना पाकर पुलिस भी पहुंची थी

11 को शंकर के गायब होने की सूचना पुलिस को दी गयी

13 को पुलिस ने कुआं व तालाब की छानबीन की

गांव से डेढ़ किलोमीटर दूर कुएं से मिली लाश

लाश बाइक से बंधी थी.

बाइक पर गलत नंबर अंकित था

शंकर के माथे व गर्दन पर मिले चोट के निशान

कभी भाई व कभी मामा के पास रहता था

जमशेदपुर :पटमदा थाना अंतर्गत अगुइडांगरा गांव निवासी शंकर प्रमाणिक (19 वर्ष) की तेज हथियार से हत्या कर दी गयी. वह सात फरवरी से लापता था. उस दिन नक्सलियों ने बंद का आहवान किया था. पुलिस ने गुरुवार को उसकी लाश गांव की सीमा स्थित मितन मांझी के सिंचाई कुएं से बरामद की. लाश बाइक से बंधी थी. उसे पंडाल वाले कपड़े से बांधा गया था. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. इस दौरान वहां काफी भीड़ इकट्ठी हो गयी थी.

11 को पुलिस को दी गयी थी सूचना. शंकर के बड़े भाई लाल्टू प्रमाणिक ने उसके लापता होने की सूचना 11 फरवरी को पटमदा पुलिस को दी थी. उसने बताया कि वह अक्सर काम के लिए जमशेदपुर जाता था. इसलिए शुरू में लगा कि वह काम के सिलसिले में गया हुआ है.

दो विंदु पर जांच कर रही है पुलिस. पटमदा पुलिस चोरी का माल बंटवारा को लेकर या प्रेम-संबंध के कारण हत्या होने की बात कह रही है. उसी बिंदु पर जांच भी कर रही है. पुलिस का यह भी कहना है कि बाइक चोरी की है. उस पर लगा नंबरप्लेट, (जेएच 05 एस-4272) चेसिस व इंजन नंबर भी गलत है. जेएच05एस-4272 की बाइक बर्मामाइंस के इस्टप्लांट बस्ती के बीर कुंवर सिंह के नाम से है.

मूर्ति विसजर्न में शामिल था. लाल्टू ने बताया कि शंकर सात फरवरी को एक बैग लेकर काम पर गया था. शाम में गांव में सरस्वती पूजा के विसजर्न जुलूस में शामिल हुआ. उसके बाद वह गायब हो गया. अपने स्तर से कई जगहों पर उसकी खोजबीन की. मगर पता नहीं चला. आठ फरवरी की सुबह गांव स्थित विद्यालय कैंपस में खून का निशान दिखा. पुलिस ने भी खून देखा. मगर गहराई से तहकीकात नहीं की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें