लाठीचार्ज के दौरान जाम करने वाले लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. पथराव में तीन-चार पुलिसकर्मी को चोट लगी है. वहीं डीएसपी हेड क्वार्टर वन केएन मिश्रा की गाड़ी और पीसीआर वैन नंबर एक का कांच टूट गया. जाम करने वाले आधा दर्जन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.
Advertisement
मानगो : आजसू नेता शहादत के भतीजे पर हमला करने वालों की गिरफ्तारी की मांग पर हंगामा
जमशेदपुर: मानगो थाना अंतर्गत रोड नंबर 14 निवासी आजसू नेता शहादत खान के भतीजे लक्की इमाम और उसके दोस्त सैयद सद्दाब के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों ने सड़क जाम कर दी. जाम के दौरान लोगों ने वाहनों में तोड़-फोड़ की. इसके बाद सिटी एसपी प्रशांत आनंद के […]
जमशेदपुर: मानगो थाना अंतर्गत रोड नंबर 14 निवासी आजसू नेता शहादत खान के भतीजे लक्की इमाम और उसके दोस्त सैयद सद्दाब के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों ने सड़क जाम कर दी. जाम के दौरान लोगों ने वाहनों में तोड़-फोड़ की. इसके बाद सिटी एसपी प्रशांत आनंद के आदेश पर लाठीचार्ज कर सड़क से जाम हटाया गया.
24 घंटे बाद भी गिरफ्तारी नहीं हुई : शहादत खान. आजसू नेता शहादत खान ने बताया कि 24 घंटे होने के बाद भी पुलिस उन लोगों को गिरफ्तार नहीं की है. शहादत ने पुलिस से आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की है. खान ने कहा कि गिरफ्तारी नहीं होने तक जाम समाप्त नहीं किया जाएगा. वहीं शहादत खान ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस आरोपियों से मिली है. इसी कारण से उन लोगों के खुलेआम घूमने के बाद भी पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही है.
यह है मामला
मानगो रोड नंबर 14 के ही अरशद, आरिफ सहित अन्य 10-12 युवकों ने लक्की इमाम और उसके दोस्त को बेसबॉल और रॉड से मारकर जख्मी कर दिया था. थाने में शिकायत करने पर आराेपियों ने शहादत खान के परिवार को बर्बाद करने की धमकी भी दी. जिसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मानगो मुख्य मार्ग को जाम कर दिया गया. जानकारी मिलने के बाद डीएसपी हेड क्वार्टर वन मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की. पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन लोगों ने मानगो थाने पर पथराव और वाहनों में तोड़-फोड़ की. शहादत खान ने बताया कि शुक्रवार को आरोपी अरशद अपने साथियों के साथ मिलकर लक्की और उसके दोस्तों के साथ मारपीट की थी. जिसकी शिकायत मानगो थाने में की गयी थी. शनिवार को फिर से उन्हीं लोगों ने लक्की और उसके दोस्त को हॉकी स्टिक से मारकर जख्मी कर दिया. इस दौरान उन लोगों ने घर में घुस कर मारने का भी प्रयास किया. पुलिस से शिकायत करने के बाद भी जब उन लोगों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो रोड नंबर 14 के रहने वाले लोगों ने मानगो थाने के समक्ष घायल के साथ सड़क जाम कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement