जमशेदपुर : 28 नवंबर करीब आने के साथ ही कोल्हान विश्वविद्यालय में द्वितीय दीक्षांत समारोह की तैयारियों को अब अंतिम रूप दिया जा रहा है. इसके तहत आमंत्रण पत्र की तैयारी पूरी कर ली गयी है. समारोह में मुख्य अतिथि राज्यपाल सह कुलाधिपति द्रौपदी मुर्मू ही होंगी. वहीं समारोह में राज्य की शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव और संसदीय कार्य सह खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय को भी आमंत्रित किया गया है.
इनके अलावा समारोह में जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो और पश्चिमी सिंहभूम के सांसद लक्ष्मण गिलुवा को भी अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है. समारोह में विभिन्न कोर्स व विषयों के टॉपर्स को गोल्ड मेडल तथा करीब 1250 पासआउट छात्र-छात्राओं के बीच डिग्री का वितरण किया जायेगा. समारोह की तैयारियों को लेकर गुरुवार को कुलपति डॉ आरपीपी सिंह ने कोर कमेटी की बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की. साथ ही अधीनस्थ पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये.