यहां बाहर बने टेंट में उन्हें ठहराया जायेगा. यहां संबोधन के बाद मुख्यमंत्री रात नौ बजे हरी झंडी दिखा कर विशेष ट्रेन को रवाना करेंगे. पूर्वी सिंहभूम जिले से अटेंडर समेत 500, सरायकेला-खरसावां से अटेंडर समेत 200, पश्चिम सिंहभूम से अटेंडर समेत 300 तीर्थ यात्री पुरी यात्रा पर जायेंगे. तीर्थ यात्रा पर जा रहे तीर्थ यात्रियों को घूमाने, ठहराने की व्यवस्था आइआरसीटीसी करेगा. इसके लिए झारखंड पर्यटन विकास निगम (जेटीडीसी) ने आइआरसीटीसी के साथ करार किया है.
Advertisement
रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा कड़ी: तीर्थ पर आज जायेंगे 1000 बुजुर्ग
जमशेदपुर: मुख्यमंत्री रघुवर दास, पर्यटन मंत्री अमर कुमार बाउरी शुक्रवार की रात नौ बजे मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत कोल्हान के एक हजार तीर्थ यात्रियों को पुरी लेकर जाने वाली स्पेशल ट्रेन को विदा करेंगे. उपायुक्त अमित कुमार ने डीडीसी विनोद कुमार, एसडीअो सूरज कुमार, एडीएम सुबोध कुमार समेत अन्य पदाधिकारियों के साथ गुरुवार […]
जमशेदपुर: मुख्यमंत्री रघुवर दास, पर्यटन मंत्री अमर कुमार बाउरी शुक्रवार की रात नौ बजे मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत कोल्हान के एक हजार तीर्थ यात्रियों को पुरी लेकर जाने वाली स्पेशल ट्रेन को विदा करेंगे. उपायुक्त अमित कुमार ने डीडीसी विनोद कुमार, एसडीअो सूरज कुमार, एडीएम सुबोध कुमार समेत अन्य पदाधिकारियों के साथ गुरुवार की शाम टाटानगर स्टेशन पर कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लिया. पूर्वी सिंहभूम समेत कोल्हान के सभी तीर्थ यात्रियों को शाम पांच बजे तक टाटानगर स्टेशन लाया जायेगा.
स्टेशन पर अलर्ट, सघन जांच : आयोजन को देखते हुए आरपीएफ मुख्यालय ने अलर्ट जारी कर सुरक्षा कड़ी कर दी है. स्टेशन के बाहर, भीतर, ट्रेन के अंदर व कार्यक्रम स्थल पर डॉग स्क्वायड से जांच की जा रही है. स्टेशन के बाहर लंबा पंडाल बनाया जा रहा. स्टेशन के इन-आउट गेट पर जाम नहीं लगे इसके लिए जवानों की तैनाती की गयी है. 20 बसों में प्रखंडों से लाये जायेंगे यात्री : पूर्वी सिंहभूम जिले के तीर्थ यात्रियों को प्रखंडों से लाने के लिए परिवहन कार्यालय से 20 बसों को जिले के 11 प्रखंड मुख्यालय में भेजा गया है. इन बसों से शुक्रवार की शाम तीर्थ यात्रियों को टाटानगर लाया जायेगा. दूसरी अोर जिला मुख्यालय से तीर्थ यात्रियों को आइ कार्ड निर्गत कर प्रखंडों में भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement