28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर में बैंक मैनेजर की पत्नी और बच्चे की हत्या, करीबी पर आशंका

जमशेदपुर : झारखंड के जमशेदुपर स्थित उलीडीह थाना क्षेत्र में इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) में कार्यरत मैनेजर की पत्नी और उनके बच्चे की गला रेतकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. हत्या मंगलवार की रात को की गयी थी, जिसका खुलासा बुधवार की देर रात को हुआ. बैंक मैनेजर शशि प्रसाद फिलहाल कोलकाता […]

जमशेदपुर : झारखंड के जमशेदुपर स्थित उलीडीह थाना क्षेत्र में इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) में कार्यरत मैनेजर की पत्नी और उनके बच्चे की गला रेतकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. हत्या मंगलवार की रात को की गयी थी, जिसका खुलासा बुधवार की देर रात को हुआ. बैंक मैनेजर शशि प्रसाद फिलहाल कोलकाता में पदस्थापित हैं.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इंडियन ओवरसीज बैंक के मैनेजर शशि प्रसाद की पत्नी और उनके चार साल के इकलौते बेटे की मंगलवार को गला रेतकर हत्या कर दी गयी. वारदात के समय मां-बेटे फ्लैट में अकेले थे. बताया जाता है कि करीब सालभर पहले शशि प्रसाद का तबादला जमशेदपुर से कोलकाता हो गया था. तब से उनकी पत्नी दीपा देवी (35 ) और उनका बेटा महक (04) चौधरी मधूसूदन कॉम्पलेक्स में अकेले रहते थे. शशि प्रसाद कभी-कभार जमशेदपुर आते थे. बुधवार सुबह जब शशि ने पत्नी को फोन किया, तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया.

सूत्रों के अनुसार, लगातार कई बार फोन नहीं उठाने पर उन्हें चिंता हुई. इसके बाद उन्होंने इंडियन ओवरसीज बैंक की मानगो शाखा के कर्मचारी को फोन किया और पत्नी-बच्चे के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए कहा. बैंक सहकर्मी सुबह नौ बजे फ्लैट पहुंचे, तो दरवाजे पर ताला लटका दिखा. आसपास के लोगों से भी कोई जानकारी नहीं मिल पायी. दोपहर बारह बजे फिर बैंक कर्मी पहुंचे, तो ताला ही लटका था. तीसरी बार शाम साढ़े पांच बजे पहुंचने पर भी दरवाजे पर ताला लटका मिला. अनहोनी की आशंका से पुलिस को सूचना दी गयी. इसके बाद ताला तोड़ा गया.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दरवाजे का ताला तोड़ने पर फ्लैट में तेज हथियार से कटा मां-बेटे का शव बेडरुम के बिस्तर पर नजर आया. हत्या की खबर मिलते ही आसपास के लोगों में सनसनी फैल गयी. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर एसएसपी अनूप टी मैथ्यू, सिटी एसपी प्रशांत आनद, ग्रामीण एसपी एम अर्शी समेत कई पुलिस अधिकारी पहुंच गये. एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने आशंका जतायी कि किसी जानकार ने ही हत्या को अंजाम दिया है. बहरहाल, पुलिस की एक टीम गठित कर मामले की जांच की जा रही है. गुरुवार को फोरेंसिक जांच के लिए भी एक टीम घटना स्थल पर पहुंच चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें