27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशाेधन प्रस्ताव किसी भी कीमत पर मंजूर नहीं: हेमंत सोरेन

जमशेदपुर : नेता प्रतिपक्ष सह झामुमो के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत साेरेन ने कहा है कि रघुवर सरकार 17 नवंबर से शुरू हाेनेवाले विधानसभा सत्र में यदि सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशाेधन संबंधी प्रस्ताव लाती है, ताे एक मिनट भी सदन नहीं चलने देंगे. सरकार की हिम्मत आैर ताकत काे देखना चाहते हैं. बिना सहमति के […]

जमशेदपुर : नेता प्रतिपक्ष सह झामुमो के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत साेरेन ने कहा है कि रघुवर सरकार 17 नवंबर से शुरू हाेनेवाले विधानसभा सत्र में यदि सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशाेधन संबंधी प्रस्ताव लाती है, ताे एक मिनट भी सदन नहीं चलने देंगे. सरकार की हिम्मत आैर ताकत काे देखना चाहते हैं. बिना सहमति के यदि सरकार बिल लाती है, ताे देखेंगे कि किसानाें में इसे राेकने की ताकत है या फिर माेटे ताेंदवालाें में, जाे इसे पास कराने में परदे के पीछे हैं. राज्य में आग लग जायेगी आैर इसके लिए सरकार जिम्मेदार हाेगी. श्री सोरेन मंगलवार काे गाेपाल मैदान में सीएनटी-एसपीटी एक्ट में प्रस्तावित संशाेधन के विराेध में आयेजित उलगुलान-जनाक्राेश रैली काे संबाेधित कर रहे थे.
जितना लोग जमा कर रहे हैं, उतना बैंक नहीं लौटा पायेंगे; अगर यह संभव हुआ तो राजनीति से सन्यास ले लूंगा : श्री सोरेन ने कहा कि नाेटबंदी मामले में सरकार ने अपने लाेगाें काे फायदा पहुंचाने का काम किया है. सरकार के समर्थित लाेग पहले बैंकाें का पैसा लेकर भाग गये, फिर उन्हें उबारने के लिए सरकार ने 25 हजार कराेड़ रुपये की सहायता की. इससे भी जब बात नहीं बनी ताे नाेटबंदी का नया ड्रामा रच दिया. गरीबाें-मजदूर-किसानाें काे अपने ही पैसाें के लिए माेहताज कर दिया गया. दस प्रतिशत लाेगाें ने गलती की हाेगी, जबकि सजा 90 प्रतिशत काे दी जा रही है. पैसाें के अभाव में इलाज नहीं हाे पा रहा है, बच्चे मर रहे हैं. बुजुर्गाें की लाइन में खड़े रहने के कारण जान चली चली जा रही है. इन सभी के लिए प्रधानमंत्री जिम्मेदार हैं. वे दावे के साथ कहते हैं कि जितना पैसा लाेग जमा करा रहे हैं, उतना पैसा बैंक वापस नहीं कर पायेंगे. अगर एेसा हाेता है तो वे राजनीति से संन्यास ले लेंगे.
उपस्थित थे : जिला सचिव लालटू महताे, बाबूलाल साेरेननांटू सरकार, नीता सरकार, मदन पांडेय, माेहम्मद सफदर, शंकरी देवी, पिंटू लाल, सविता महताे, राजीव कुमार महताे, माेहित बिग, महावीर मुर्मू, पवन कुमार, अरुण प्रसाद, फणि भूषण महताे, बाल्ही मार्डी, सविता सिंह, सागेन पूर्ति, माेहम्मद सिराज, शकील आजमी, माेहम्मद सफदर, श्यामल रंजन सरकार, माेहम्मद जमील, कालू गाेराई, विनाेद डे, राज लकड़ा,
भाजपा सांसद-विधायकों को गांव में घुसने नहीं देना चाहिये, जरूरत पड़े तो उन्हें झाड़ू से पीटना चाहिये : हेमंत
रैली में हेमंत सोरेन ने कहा कि आज सरकार इसलिए इतना अधिक बाेल रही है, क्योंकि हमारे ही लाेग उन्हें समर्थन दे रहे हैं. उन्हाेंने कहा कि भाजपा के सांसद-विधायकाें काे गांव में घुसने पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिये. जरूरत पड़े ताे उन्हें झाड़ू से पीटना चाहिये. सीएनटी-एसपीटी एक्ट कागज का टुकड़ा नहीं है, यह आदिवासी-मूलवासियाें की आत्मा है.
बच्चाें काे पढ़ायें, नहीं तो मजदूरी करते जिंदगी कट जायेगी : शिबू
झामुमाे के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू साेरेन ने कहा कि लोग अपने बच्चाें काे पढ़ायें. वही आगे चलकर पूंजी बनेंगे. यदि हमने अपने बच्चाें पढ़ा लिखाकर बड़ा अधिकारी नहीं बनाया, ताे जिंदगी मजदूरी करते हुए कट जायेगी. बाहर के लाेग झारखंडियाें काे अमीर समझते हैं. सभी संपदा यहां हैं, लेकिन हकीकत क्या है, किसी से छिपी नहीं है. काेयला-तांबा, यूरेनियम सब कुछ यहां है, लेकिन उस पर हमारा किसी तरह का अधिकार नहीं है. सीएनटी-एसपीटी में बदलाव कर सरकार साजिश के तहत हमसे हमारी जमीन भी छीनना चाहती है. झारखंड के लाेग सुखी नहीं हैं. उन्हें तरह-तरह से सताया जा रहा है, पहले सूदखाेर-महाजनाें से हम परेशान थे आैर अब हमें जमीन से भी वंचित करनी की याेजना बनायी गयी है. नाैजवानाें काे इस व्यवस्था के खिलाफ आगे आना हाेगा, नहीं ताे आनेवाली पीढ़ी माफ नहीं करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें