जमशेदपुर/खरसावां: दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम राधेश्याम ने मंगलवार को पत्रकारों से कहा कि कांड्रा-रांची रेल लाइन का काम शीघ्र पूरा हो जायेगा. उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2009-10 में इसके लिए सव्रे कर विभाग के पास रिपोर्ट भेज दी गयी है. बोर्ड से राशि मिलते ही कार्य शुरू कर दिया जायेगा. जीएम ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा में कोई कोताही नहीं बरती जायेगी. सभी ट्रेनों में जवान तैनात किये गये हैं. ट्रेनों में महिलाओं के साथ घट रही घटनाओं को लेकर उनकी सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. सुरक्षा में लगे जवानों की कमी को देखते हुए बहाली निकाली गयी है.
सुविधा में बढ़ोतरी
उन्होंने कहा : टाटानगर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए कई नये कार्य किये गये हैं. कई कार्य जारी है, जिसे जल्द पूरा किया जायेगा. जीएम ने कहा कि कई ट्रेनों में सुविधाएं बढ़ायी गयी हैं. कई ट्रेनें भी चलायी गयी हैं. इस रेल बजट में यात्रियों की मांग को देखते हुए कई प्रस्ताव दिये गये हैं. उन्होंने कहा कि यह वार्षिक निरीक्षण था. इस दौरान सभी वरिष्ठ पदाधिकारी मिलकर अपने- अपने विभाग का निरीक्षण करते हैं. इस दौरान इस बात का ध्यान दिया जाता है कि एक साल में क्या काम हुआ है. उसका रखरखाव कैसा है.
बंद हुई टाटा- भागलपुर साप्ताहिक ट्रेन
जीएम ने पत्रकारों को बताया कि यात्री नहीं मिलने के कारण टाटा-भागलपुर साप्ताहिक ट्रेन को बंद कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि किसी भी ट्रेन को चलाने के लिए टिकट की बिक्री पर ध्यान दिया जाता है. उन्होंने कहा कि पुन: मांग होगी, तो इसे चलाने पर विचार किया जायेगा.
निरीक्षण किया
इसके पहले जीएम ने टाटानगर के अलावा मनोहरपुर, गोइलकेरा व सीनी स्टेशन का निरीक्षण किया. उन्होंने कई सुझाव व आदेश दिया. टाटानगर में निरीक्षण के दौरान उनके साथ वरीय पदाधिकारी भी मौजूद थे. जीएम ढाई घंटे तक स्टेशन पर रहे. फिर सीनी गये. वहां के कई कार्यक्रम में शामिल हुए. शुल्क घटाया जाये रेल जीएम राधेश्याम निरीक्षण के दौरान प्लेटफार्म नंबर एक के ऊपर यात्रियों के लिए बने डोरमेटरी पहुंचे. वहां एक यात्री से सुविधा के बारे में जानकारी मांगी. तब यात्री ने बताया कि अन्य स्टेशनों पर 24 घंटे का 200 रुपये लगता है, जबकि यहां 300 रुपये लिया जा रहा है. इसलिए दर कम किया जाये.