जमशेदपुर: जमशेदपुर बार एसोसिएशन के 16 पदों के लिए 15 फरवरी को चुनाव होना है. मंगलवार को फाइल लिस्ट जारी कर दी गयी है. 102 लोग मैदान में हैं. 16 फरवरी को विजेता के नाम की घोषणा होगी. लिस्ट जारी होते ही चुनाव प्रचार तेज हो गया.
एग्जिक्यूटिव मेंबर : अब्दुल अजीज , एके झा, अमर प्रताप सिंह, अनंत गोप, अनिल दास, अनीता कुमारी, बंगाली मार्डी, वरुण कुमार, बी कुमार,भोला साव, विनोद कुमार, डीएन ओझा, दुर्योधन महतो, गुलाम सरवर, इकबाल अहमद, जनमेजय कुमार सिंह, केशव सिंह, कृष्णकांत पोद्दार, मो आफताब आलम खान, नवल किशोर, पीके श्रीवास्तव, पूनम कुमारी, पुष्पा कुमारी, राजेश कुमार ठाकुर, राजहंस प्रसाद तिवारी, राकेश कुमार श्रीवास्तव, रमेश कुमार वर्मा, रंजना मिश्र, संजीव कुमार, एस सिंह, शमशाद खान, शंकर गोप, श्रीराम दुबे, सुधीर कुमार प्रजापति, सुधीर प्रसाद, सुनील ओझा, तपन कुमार डे, यूके मंडल, वंदना कुमारी, विकास कुमार पांडे, विनीता मिश्र.
जायेंगे हाइकोर्ट. एग्जिक्यूटिव मेंबर के लिए चुनाव लड़ रहे अधिवक्ता मो जाहिद इकबाल ने कहा कि स्क्रूटनी में उनका नाम क्यों काटा गया. इसके खिलाफ वह हाइकोर्ट जायेंगे.
शत प्रतिशत मतदान करें: शर्मा. मानवाधिकार कार्यकर्ता जवाहर लाल शर्मा ने 15 फरवरी हो होने वाले बार चुनाव में सभी अधिवक्ताओं से शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की है. साथ ही उन्होंने बार एसोसिएशन का चुनाव लड़ रहे वकीलों से जन मुद्दों को भी अपने एजेंडे में शामिल करने की अपील की है.