जमशेदपुर: बड़बिल-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस का सोमवार शाम डिस्प्ले में कोच नंबर अंतिम समय में बदल दिया गया. इसे लेकर स्टेशन पर यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी. आनन-फानन में बड़ी संख्या में यात्री प्लेटफॉर्म नंबर चार पर इधर से उधर भागने लगे. इस बीच आयी जनशताब्दी में कई यात्री सवार नहीं हो सके. इसके बाद यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोक दिया.
हंगामे के बीच जनशताब्दी को हावड़ा रवाना किया गया. यह स्थिति प्लेटफॉर्म नंबर चार के कोच डिस्प्ले में कोच का नंबर बदलने के कारण उत्पन्न हुई.
बिलासपुर एक्सप्रेस में सामान चोरी : जमशेदपुर. भोपाल के त्रिवेणी कॉम्पलेक्स निवासी गौरव शर्मा का बैग बिलासपुर-टाटा एक्सप्रेस में चोरी हो गया. गौरव शर्मा जमशेदपुर में खेल प्रतियोगिता में भाग लेने आ रहे थे. गौरव ने रेल थाना में चोरी की सूचना दर्ज करायी है. घटना रविवार की है. भोपाल से बिलासपुर पहुंचे गौरव बिलासपुर-टाटा एक्सप्रेस से टाटानगर आ रहे थे.