28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 दिनों में 1500 अॉनलाइन प्रमाण पत्र निर्गत किया गया

जमशेदपुर: छात्रवृत्ति के लिए अॉनलाइन प्रमाण पत्र की अनिवार्यता के कारण दस दिनों में लगभग पंद्रह सौ प्रमाण पत्र (जाति, आवासीय अौर आय) निर्गत किये गये हैं. घाटशिला अनुमंडल में प्रमाण पत्र के लगभग डेढ़ हजार अौर धालभूम अनुमंडल में छह सौ अॉनलाइन आवेदन प्रक्रियाधीन हैं. विभिन्न कॉलेजों के छात्र-छात्राअों से मिलने के बाद उपायुक्त […]

जमशेदपुर: छात्रवृत्ति के लिए अॉनलाइन प्रमाण पत्र की अनिवार्यता के कारण दस दिनों में लगभग पंद्रह सौ प्रमाण पत्र (जाति, आवासीय अौर आय) निर्गत किये गये हैं. घाटशिला अनुमंडल में प्रमाण पत्र के लगभग डेढ़ हजार अौर धालभूम अनुमंडल में छह सौ अॉनलाइन आवेदन प्रक्रियाधीन हैं. विभिन्न कॉलेजों के छात्र-छात्राअों से मिलने के बाद उपायुक्त ने आवेदन के तीन दिनों के अंदर प्रमाण पत्र निर्गत करने का आदेश दिया था, जिसके बाद प्रमाण पत्र निर्गत करने में तेजी आयी है. जाति अौर आवासीय प्रमाण पत्र में ज्यादा कागजात-खतियान की आवश्यकता होने तथा पड़ताल के कारण समय लग रहा है. वहीं दस दिनों में जो ड़ेढ़ हजार प्रमाण पत्र निर्गत किये गये हैं उसमें ज्यादा आय प्रमाण पत्र है. अधिकांश लंबित अौर प्रक्रियाधीन अॉनलाइन आवेदन जाति एवं आवासीय के हैं.
आवेदक स्वयं देख सकते हैं आवेदन की स्थिति : अॉनलाइन प्रमाण पत्र हेतु आवेदन करने वाले उनका आवेदन किस स्थिति में यह स्वयं देख सकते हैं. इसके लिए आवेदक serviceonline.jharkhand.gov.in पर जाकर आवेदन ट्रेकिंग पर क्लिक कर देख सकते हैं कि प्रमाण पत्र बना है या नहीं. डिलिवर्ड लिखा होने की स्थिति में वह बन चुका है अौर उसे कहीं से भी डाउन लोड कर सकते हैं. स्टेटस Initiate आ रहा है तो वह प्रक्रियाधीन है.
शहरी क्षेत्र में पांच अौर केंद्र बढ़ाये गये : अॉनलाइन प्रमाण पत्र बनाने के लिए शहरी क्षेत्र में पूर्व में दस केंद्रों को सक्रिय किया गया था. शुक्रवार से पांच अौर केंद्रों को चालू कर दिया गया है. जिले में पांच अौर केंद्रों को पासवर्ड उपलब्ध कराने के लिए जैप आइटी को आग्रह भेजा गया था जिसकी स्वीकृति शुक्रवार को दे दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें