27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसे में सांसद के पीएस पत्नी घायल, खलासी मरा

पोटका : हल्दीपोखर-कोवाली मार्ग पर बुधवार की शाम आठ बजे गाड़ासाई के समीप अनियंत्रित पिकअप वैन सांसद विद्युत वरण महतो के निजी सचिव (पीएस) यशवंत महतो की कार को टक्कर मारकर पलट गयी. इससे पिकअप वैन के खलासी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि यशवंत महतो एवं उनकी पत्नी लीलावती महतो घायल हो […]

पोटका : हल्दीपोखर-कोवाली मार्ग पर बुधवार की शाम आठ बजे गाड़ासाई के समीप अनियंत्रित पिकअप वैन सांसद विद्युत वरण महतो के निजी सचिव (पीएस) यशवंत महतो की कार को टक्कर मारकर पलट गयी. इससे पिकअप वैन के खलासी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि यशवंत महतो एवं उनकी पत्नी लीलावती महतो घायल हो गये.

घटना के बाद पिकअप वैन का ड्राइवर फरार हो गया. यशवंत महतो एवं उनकी पत्नी को लोग हल्दीपोखर स्थित पूर्ण हेल्थ केयर में प्राथमिक उपचार कराने के बाद जमशेदपुर ले गये. पिकअप वैन शालीमार फीड कंपनी की बतायी जा रही है. वैन के मृत खलासी की पहचान नहीं हो सकी है.

सांसद विद्युत वरण महतो के पीएस यशवंत महतो अपनी पत्नी लीलावती महतो के साथ कार (जेएच05बीइ-5143) से अपने गांव चाड़राडीह जा रहे थे. तभी कोवाली की ओर से आ रही अनियंत्रित पिकअप वैन (जेएच 05 एएस-7134) ने जोरदार टक्कर मार दी. इससे पिकअप का खलासी गेट से बाहर गिर गया और वैन उसी पर पलट गयी. इससे खलासी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. कार में सवार यशवंत महतो को पैर एवं छाती तथा उनकी पत्नी लीलावती महतो को सिर पर चोट लगी है. दोनों की स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है. पिकअप वैन में पोल्ट्री फीड लदा हुआ है, जो शालीमार फीड कंपनी का बताया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें