जमशेदपुर: मानगो डिमना चौक के पास स्थित छह छोटी दुकानें जलकर राख हो गयीं. दिवाली के पटाखे से आग लगने की आशंका जतायी जा रही है. इस घटना में लाखों का नुकसान हुआ है. आग लगते ही आसपास के लोग खुद के प्रयास से आग पर काबू करने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे. कुछ देर बाद पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.
वहीं तब तक छह दुकानें राख हो गयीं. दुकानदार मलय चंदन मंडल ने बताया कि वे रात 10 बजे तक दुकानों को बंद करने के बाद चले गये थे. रात को करीब साढ़े 11 बजे अचानक फोन आया कि उनकी दुकान में आग लग चुकी है. वे जब दुकान के पास पहुंचे, तो देखा कि दमकलों द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है. इस आग में उनकी भविष्य की पूंजी जल गयी. सामानों को भी वे बचा नहीं पाये. श्री मंडल ने बताया कि आग लगने के साथ ही दुकान को बचाने का आसपास के लोगों ने काफी प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल पायी.
क्षेत्र के विधायक व मंत्री सरयू राय ने पीड़ित दुकानदारों से मिलने पहुंचे. उन्होंने सभी पीड़ितों को ढांढ़स बंधाया. इस दौरान उन्होंने हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया.
नुकसान एक नजर में
1. मलय चंदन मंडल – चाय व होटल की दुकान-करीब 1 लाख रुपये
2. गोपाल महतो-चाय व भोजन की दुकान-करीब 60 हजार रुपये
3. सुनील महतो-चाय की दुकान-करीब 10 हजार रुपये
4. प्रियरंजन माकुड़-पान दुकान-करीब 50 हजार रुपये
5. इकबाल अहमद-चश्मा व बेल्ट की दुकान-करीब 20 हजार रुपये.
6. पंडित जी-पूजन सामग्री-करीब 10 हजार रुपये.