28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहीदों के नाम पर दीप जलायेें : रघुवर

जमशेदपुर: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपील की है कि दिवाली के मौके पर लोग शहीदों के नाम पर एक दीप जरूर जलायें ताकि शहीदों के प्रति सम्मान व शहीद परिवारवालों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की जा सके. श्री दास शनिवार को गोलमुरी स्थित पुलिस लाइन में भाजपा की ओर से आयोजित शहीदों के नाम […]

जमशेदपुर: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपील की है कि दिवाली के मौके पर लोग शहीदों के नाम पर एक दीप जरूर जलायें ताकि शहीदों के प्रति सम्मान व शहीद परिवारवालों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की जा सके. श्री दास शनिवार को गोलमुरी स्थित पुलिस लाइन में भाजपा की ओर से आयोजित शहीदों के नाम एक दीप कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने इससे पहले शहीद स्मारक पर चक्र अर्पित कर शहीदों के प्रति मुख्यमंत्री ने अपनी संवेदना प्रकट की. मौके पर भजन गायक कृष्णामूर्ति ने शहीदों के नाम गीत प्रस्तुत किया. कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीदों और सेना और पुलिस के सहारे ही हम लोग समाज में सिर उठाकर चल पा रहे है. देश की रक्षा के लिए जिन सैनिकों ने अपनी प्राणों की आहूति दी है, उसके लिए राज्य सरकार जितना बन सकेगा, वह करेगा. दीपावली के मौके पर शहीदों के प्रति सच्चा नमन लोग एक दीप जलाकर कर सकते है. पड़ोसी देश पाकिस्तान जिस तरह से हमला कर रहा है और छदम युद्ध लड़ रहा है, उसकी लड़ाई का जवाब जनता को ऐसे ही देना होगा.

इस मौके पर उपायुक्त अमित कुमार, एसएसपी अनूप टी मैथयू, भाजपा के जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार, भाजयुमो के प्रदेश मंत्री कुलवंत सिंह बंटी, भाजपा नेता व झारखंड बार काउंसिल के उपाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ल, पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर मिश्रा, नंदजी प्रसाद, मिथलेश सिंह यादव, सतवीर सिंह सोमू समेत तमाम लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें