Advertisement
सरकार मनायेगी श्री गुरु गोबिंद सिंह की जयंती : सीएम
जमशेदपुर : राज्य सरकार के स्तर पर जमशेदपुर में सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह का 350 वां प्रकाश पर्व का आयोजन होगा. यह बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सीजीपीसी के प्रतिनिधिमंडल को अपने आवास पर कहीं. मुख्यमंत्री ने कहा कि बहुत जल्द वह सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (सीजीपीसी) के पदाधिकारियों के साथ […]
जमशेदपुर : राज्य सरकार के स्तर पर जमशेदपुर में सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह का 350 वां प्रकाश पर्व का आयोजन होगा. यह बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सीजीपीसी के प्रतिनिधिमंडल को अपने आवास पर कहीं. मुख्यमंत्री ने कहा कि बहुत जल्द वह सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (सीजीपीसी) के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रूपरेखा तैयार करेंगे. सीजीपीसी के प्रधान इंद्रजीत सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री आवास पर उनसे मिलने गया था. प्रधान इन्दरजीत सिंह ने समुदाय की ओर से मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि संगत सरकार के लिये गये निर्णय में बढ़-चढ़ कर सहयोग देगी और सार्थक भूमिका अदा करेगी.
इस प्रतिनिधिमंडल में सतनाम सिंह सिधु, जसवंत सिंह भोमा, हरदयाल सिंह, गुरदेव सिंह राजा, कुलवंत सिंह बंटी, सतबीर सिंह सोमू, अजायब सिंह बरयार, त्रिलोक सिंह, राजू मारवाह, कुलबिन्दर सिंह आदि शामिल थे. मुख्यमंत्री रघुवर दास शुक्रवार को जमशेदपुर के दौरे पर पहुंचे. उनका यहां पहुंचने पर सोनारी एयरपोर्ट पर स्वागत किया गया. वे जमशेदपुर में ही अपने परिवार के साथ दिवाली मनायेंगे. आने के बाद एयरपोर्ट पर भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश कुमार शुक्ला, कुलवंत सिंह बंटी, चंद्रशेखर मिश्रा, गुरदेव सिंह राजा समेत तमाम लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement