28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निबंधित पुत्रों के लिए टीएमएसटी में बहाली

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स ने गुरुवार को टीएमएसटी (टाटा मोटर्स स्कील्ड ट्रेनी ) की बहाली निकाली है. बहाली में कंपनी के निबंधित पुत्र आवेदन कर सकते हैं. आवेदक की उम्र 1 नवंबर 16 को 30 वर्ष के अंदर और योग्यता मैट्रिक पास होनी चाहिये. गुरुवार को रात 7 बजे टेल्को सीइबी (सेंट्रल इंप्लाइमेंट ब्यूरो) कार्यालय […]

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स ने गुरुवार को टीएमएसटी (टाटा मोटर्स स्कील्ड ट्रेनी ) की बहाली निकाली है. बहाली में कंपनी के निबंधित पुत्र आवेदन कर सकते हैं. आवेदक की उम्र 1 नवंबर 16 को 30 वर्ष के अंदर और योग्यता मैट्रिक पास होनी चाहिये. गुरुवार को रात 7 बजे टेल्को सीइबी (सेंट्रल इंप्लाइमेंट ब्यूरो) कार्यालय में टीएमएसटी की बहाली सूचना लगायी गयी.
निबंधित कर्मचारी पुत्रों को तीन साल की ट्रेनिंग पर रखा जायेगा. प्रत्येक साल चार सप्ताह की थ्योरी और 48 सप्ताह का शॉप फ्लोर पर ऑन जॉब ट्रेनिंग होगी. ट्रेनिंग पूरा करने के बाद सभी उम्मीदवार बाइ सिक्स के लिए प्रमोट होंगे.
4 नवंबर तक कर सकते हैं आवेदन : अभ्यर्थी टीएमएसटी के लिए चार नवंबर तक तक आवेदन कर सकते हैं. टाटा मोटर्स के सेंट्रल इम्प्लाइमेंट ब्यूरो में आवेदन फॉर्म मिलेगा. 8 नवंबर को लिखित परीक्षा होने की संभावना है. बहाली में अंग्रेजी, गणित व सामान्य ज्ञान से प्रश्न पूछे जायेंगे. सफल होने वाले सभी उम्मीदवारों की मेडिकल टेस्ट होगी. इसके बाद उन्हें तीन वर्षों की ट्रेनिंग शुरू होगी.
हर साल होगा मूल्याकंन : हर साल समय- समय पर ट्रेनिंग के दौरान ट्रेनिंग कर रहे अभ्यर्थी की योग्यता, ड्यूटी अवधि, अनुशासन आदि का मूल्याकंन किया जायेगा. जिसके आधार अभ्यर्थी एक साल से दूसरे और तीसरे साल जायेंगे. ट्रेनिंग कर रहे अभ्यर्थी अनियमित रूप से अनुपस्थित रहने, 85 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज नहीं होने, शॉप फ्लोर पर ट्रेनिंग के दौरान नहीं जाने, किसी भी शिफ्ट में नहीं आने पर सहमत नहीं होने, किसी तरह का अनुशासनहीनता करने व जाली दस्तावेज जांच में मिलने में निष्कासित किये जा सकते है.
लंबे समय से बैठाये गये बाइ सिक्स बुलाये जायेंगे : टाटा मोटर्स में लंबे समय से काम से बैठाये गये बाइ सिक़्स कर्मचारी 1 नवंबर से बुलाये जायेंगे. नवंबर माह में कंपनी का टारगेट 8,700 वाहन बनाने का लक्ष्य है. मार्केट में वाहनों की डिमांड बढ़ने से लक्ष्य को पूरा करने के लिए बाइ सिक्स कर्मचारियों के बुलाये जाने की संभावना बढ़ गयी है. यूनियन भी काम से बैठाये गये बाइ सिक्स कर्मचारियों को बहाल करने की मांग कर रही है. हालांकि, कंपनी के प्रवक्ता रंजीत धर का कहना है कि बाइ सिक्स काम से बैठे नहीं है.
कर्मचारी पुत्रों के नियोजन को लेकर प्रबंधन से लगातार वार्ता चल रही थी. दीपावली के पहले कर्मचारी पुत्रों को कंपनी ने तोहफा दिया है.
प्रकाश कुमार, महामंत्री

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें