सरफराज को बायें पैर में गोली लगी है. उसे एमजीएम अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद टीएमएच रेफर कर दिया गया. उसके भाई सलमान का एमजीएम में इलाज चल रहा है. दोनों की स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है.
इसी दौरान एक युवक ने कमर से पिस्तौल निकाली और सलमान के सिर पर बट से हमला कर दिया. बीच-बचाव में उसी युवक ने सरफराज पर फायर कर दिया. गोली सरफराज के बायें पैर में लगी और वह गिर पड़ा. इसके बाद सभी मौके से फरार हो गये. घटना की जानकारी मिलने के बाद आसपास के लोग दोनों भाइयों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले आये. सरफराज के अनुसार आरोपियों में भोला भंडारी, इमरान, डब्लू, ग्वाला आलम आदि शामिल हैं.