Advertisement
जिले के 29 स्कूल-कॉलेजों की मान्यता पर छाया संकट
जमशेदपुर : जिले के सभी 29 स्कूल व कॉलेजों को झारखंड एकेडमिक काउंसिल से मिली मान्यता का टर्म 2017 में पूरा हो रहा है, लेकिन इसकी मान्यता को अब तक रिन्युअल नहीं किया गया है. हालांकि आठ हाई स्कूलों ने काउंसिल के पास आवेदन दिया है, लेकिन मामला जैक में लंबित है. लेकिन 12 हाई […]
जमशेदपुर : जिले के सभी 29 स्कूल व कॉलेजों को झारखंड एकेडमिक काउंसिल से मिली मान्यता का टर्म 2017 में पूरा हो रहा है, लेकिन इसकी मान्यता को अब तक रिन्युअल नहीं किया गया है. हालांकि आठ हाई स्कूलों ने काउंसिल के पास आवेदन दिया है, लेकिन मामला जैक में लंबित है. लेकिन 12 हाई स्कूल की मान्यता पर तलवार लटक रही है.
क्या है मामला : झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने जिले के 55 हाई स्कूलों व 18 इंटर कॉलेजों को अस्थायी (दो सत्र के लिए) स्थापना अनुमति दी है. इसका वर्ष 2017 में टर्म पूरा हो रहा है. पूर्व में स्कूलों की मान्यता को अंतिम समय में छात्र हित को देखते हुए रिन्युअल कर दिया जाता था. लेकिन इस बार सरकार ने साफ कर दिया गया है कि बगैर सभी मापदंडों को पूरा किये स्थापना अनुमति को रिन्युअल नहीं किया जायेगा.
मैट्रिक के परीक्षार्थी परीक्षा देने से हो सकते हैं वंचित : जिले के ऐसे स्कूल जिन्हें वर्ष 2017 तक के लिए ही मान्यता मिली है अौर उन्होंने 2016-18 सत्र के लिए भी अपने यहां बच्चों का दाखिला करवा लिया है, इनमें दाखिला लेने वाले बच्चे मैट्रिक की परीक्षा में शामिल होने से वंचित हो सकते हैं. गौरतलब है कि जिले में एपीजे कलाम स्कूल को ही अब तक सिर्फ सत्र 2016-18 अौर सत्र 2017-2019 तक के लिए मान्यता मिली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement