जमशेदपुर: पेयजल एवं स्वच्छता विभाग जमशेदपुर ने नि:शक्त लोगों के लिए विशेष टॉयलेट का एक मॉडल तैयार किया है, जिसे झारखंड सरकार ने चयन करते हुए उसे राज्यभर में लागू करने का निर्णय लिया है.
सरकारी एजेंसी द्वारा कम लागत वाला यह पहला प्रोजेक्ट है. रांची के बीआर चाणक्या होटल में आयोजित विभागीय कार्यशाला में शुक्रवार को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग सचिव सुधीर प्रसाद के समक्ष जमशेदपुर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सुरेश प्रसाद ने उक्त टॉयलेट के मॉडल का प्रेजेंटेशन दिया. इस पर सचिव ने उक्त प्रोजेक्ट के लिए कोर कमिटी बनाने की बात कही. राज्य स्तर पर प्रोजेक्ट कैसे लागू हो कोर कमेटी में कार्यपालक अभियंता को जिम्मेवारी सौंपी. साथ ही, सचिव ने कहा कि इस प्रोजेक्ट को पहले लागू करने वाले जिले को 10 हजार का इनाम दिया जायेगा. इससे पूर्व सचिव ने विशेष टॉयलेट के मॉडल के साथ जिले की टीम के रचनात्मक कार्य की प्रशंसा की.
इसके साथ ही ग्रासरूट लेबल पर प्रोजेक्ट को लागू करने के लिए सभी एजेंसियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. जमशेदपुर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सुरेश प्रसाद ने प्रभात खबर से बातचीत में बताया कि नि:शक्तों के लिए कम लागत और सुविधायुक्त टॉयलेट का मॉडल तैयार किया गया है. हैंडलयुक्त इस टॉयलेट का इस्तेमाल करने वाले लाभुक की सुरक्षा को पूरा ध्यान रखा गया है.