जमशेदपुर: टाटानगर मॉडल स्टेशन स्थित आइआरसीटीसी के जन आहार केंद्र में रेट चार्ट में ओवरलैपिंग कर यात्रियों को अधिक कीमत में खाद्य सामग्री बेची जा रही थी. शुक्रवार को यह गड़बड़ी स्वयं चक्रधरपुर डीआरएम राजीव अग्रवाल ने टाटानगर स्टेशन के निरीक्षण के दौरान पकड़ा. मौके पर डीआरएम ने पांच हजार का जुर्माना लगाया.
साथ ही आइआरसीटीसी के मैनेजर को फटकार लगायी और रेट चार्ट नियमानुसार तैयार करने का आदेश दिया. डीआरएम ने जन आहार केंद्र के रेस्टूरेंट में (पब्लिक प्लेस) में रेल नीर पानी की सैकड़ों बोतल अवैध रूप से रखा हुआ पाया. जिसे उन्होंने तुरंत हटाने का आदेश दिया. डीआरएम ने टाटानगर स्टेशन पर लगे ऑटोमेटिक टिकट वेडिंग मशीन, जनरल बुकिंग काउंटर रिजर्वेशन काउंटर और पार्किग का भी निरीक्षण किया . उन्होंने यात्रियों से ऑटोमेटिक टिकट वेडिंग मशीन के फायदा के संबंध में भी पूछा. इस दौरान डीआरएम के साथ एआरएम अखिलेश कुमार पांडेय, स्टेशन मैनेजर अवतार सिंह मौजूद थे.
ठेकेदार जल्द काम पूरा करें, अन्यथा कार्रवाई
टाटानगर स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने इंजीनियरिंग विभाग में सिविल वर्क में कार्य लंबित रखने और कार्य में सुस्ती बरतने पर चक्रधरपुर डिवीजन के सीनियर डीइएन टाटा के ठेकेदार अनिय राय को फटकार लगायी.