Advertisement
अष्टमी : भालुबासा पंडाल रहा स्वच्छता में नंबर वन
जमशेदपुर : नगर विकास विभाग के निर्देश पर जेएनएसी की टीम द्वारा की जा रही जांच व रैंकिंग में अष्टमी के दिन स्वच्छता के आठ मानकों पर भालुबासा हरिजन स्कूल के नजदीक बना पूजा पंडाल सर्वाधिक अंक (686) हासिल कर पहले नंबर पर रहा. सप्तमी को 680 अंक लेकर एग्रिको पूजा पंडाल सबसे आगे था. […]
जमशेदपुर : नगर विकास विभाग के निर्देश पर जेएनएसी की टीम द्वारा की जा रही जांच व रैंकिंग में अष्टमी के दिन स्वच्छता के आठ मानकों पर भालुबासा हरिजन स्कूल के नजदीक बना पूजा पंडाल सर्वाधिक अंक (686) हासिल कर पहले नंबर पर रहा. सप्तमी को 680 अंक लेकर एग्रिको पूजा पंडाल सबसे आगे था. अष्टमी को भालूबासा हरिजन स्कूल के नजदीक बने पंडाल ने 686 अंक प्राप्त किया अौर एग्रिको पंडाल 680 अंक पर ही कायम रहा. निकायों की टीम विसर्जन के दिन तक प्रतिदिन स्वच्छता के मानक के अनुपालन की जांच करेगी और सबसे बेहतर तीन पंडालों को 15 अक्तूबर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेगी.
मानगो अक्षेस : ग्रीन सिटी नंबर वन
जमशेदपुर : स्वच्छ भारत मिशन के तहत मानगो अक्षेस में 21 दुर्गापूजा पंडालों में रविवार को महाष्टमी के मौके पर की गयी मार्किंग में मानगो ग्रीन सिटी दुर्गापूजा कमेटी को सर्वाधिक 728 अंक मिला अौर वह अव्वल हुआ. इसकी घोषणा मानगो अक्षेस के सिटी एस रहमान ने रविवार देर शाम की. दूसरा स्थान मानगो गांधी मैदान दुर्गापूजा पंडाल के कमेटी को मिला. इस पूजा कमेटी को स्वच्छता के लिए निर्धारित मानकों के अनुरूप 720 अंक हासिल हुअा था.तीसरा स्थान शिव शंकर दुर्गापूजा पंडाल डिमना को मिला. इस पूजा कमेटी को 706 अंक मिला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement