जमशेदपुर: गोलमुरी आरडीटाटा गोल चक्कर के समीप कैदी वैन द्वारा आल्टो कार को ठोकर मारने के बाद कैदी को दूसरे वैन में शिफ्ट करने के मामले में एसएसपी एवी होमकर ने जांच का आदेश दिया है. मामले की जांच सिटी एसपी कार्तिक एस कर रहे हैं.
एसएसपी ने बताया कि जांच रिपोर्ट में दोषी पाये जाने वाले पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया जायेगा.
वहीं दूसरी तरफ इस मामले से संबंध में दोनों पक्षों ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. हवलदार निरंजन कुमार चौधरी द्वारा आल्टो कार (जेएच05एक्यू-1614) के चालक आनंद राव पर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने तथा दुर्घटना के बाद कैदी वैन पर सवार अपराधियों को छुड़ाने व भगाने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया है. दर्ज मामले में कहा गया है कि निरंजन कुमार पांच फरवरी की शाम कैदी वैन पर कैदियों को लेकर घाघीडीह जेल जा रहा था.
आरडीटाटा गोचक्ककर के समीप आगे जा रही आल्टो कार के चालक ने अचानक ब्रेक लगायी. बचाते-बचाते कैदी वैन ने आल्टो कार को पीछे से ठोकर मारी. घटना के बाद आल्टो कार के चालक ने अपने समर्थकों को बुला लिया और हंगामा करने लगा. उसने कैदियों को छुड़ाने का प्रयास किया. स्थिति देखते हुए उसने कैदियों को दूसरे वैन में शिफ्ट कर घाघीडीह जेल पहुंचाया. वहीं दूसरे पक्ष से आल्टो कार के मालिक बिरसानगर जोन 3बी निवासी आनंद राव के बयान पर कैदी वैन (जेएच05ए-7958) के चालक के खिलाफ तेजी व लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज कराया है. पुलिस कार मालिक की तलाश में जुट गयी है.