21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10-11 को बैंकों में हड़ताल, आज बिष्टुपुर में प्रदर्शन

जमशेदपुर : यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन (यूएफबीयू) के आह्वान पर 10-11 फरवरी को राष्ट्रीय स्तर पर बैंकों में हड़ताल रहेगी. इसके मद्देनजर यूनियन के बैनर तले गुरुवार को बैंक ऑफ इंडिया की बिष्टुपुर शाखा के सामने शाम सवा पांच बजे प्रदर्शन-सभा का आयोजन किया गया है. हड़ताल को सफल बनाने के लिए बुधवार को […]

जमशेदपुर : यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन (यूएफबीयू) के आह्वान पर 10-11 फरवरी को राष्ट्रीय स्तर पर बैंकों में हड़ताल रहेगी. इसके मद्देनजर यूनियन के बैनर तले गुरुवार को बैंक ऑफ इंडिया की बिष्टुपुर शाखा के सामने शाम सवा पांच बजे प्रदर्शन-सभा का आयोजन किया गया है.

हड़ताल को सफल बनाने के लिए बुधवार को यूएफबीयू के पदाधिकारियों-सदस्यों ने बैठक की. वक्ताओं ने कहा कि दो सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल की जा रही है. नवंबर 12 से वेज रिवीजन बकाया है. आइबीए बैंक कर्मचारियों के सर्विस में कुछ परिवर्तन करना चाहता है, जिसका विरोध किया किया जा रहा है.

20-21 जनवरी को आहूत हड़ताल को आइबीए द्वारा 27 जनवरी को बुलायी गयी बैठक के कारण स्थगित कर दिया गया था. उक्त बैठक में अधिकारियों ने मूल वेतन में 0.5 प्रतिशत की वृद्धि कर कुल 10 प्रतिशत बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया था. इसका यूनियन ने विरोध किया.

बैठक छह व 13 को

यूनियन की मांगों पर विचार करने के लिए मुख्य श्रमायुक्त ने दिल्ली में छह को और आइबीए ने वेतन को लेकर 13 फरवरी को बैठक का आयोजन किया है. यूनियन का मानना है कि यदि हड़ताल की तिथि के पहले सम्मानजनक समझौता नहीं होता है, तो हड़ताल होकर रहेगी.

जो मौजूद थे

जिला संयोजक कॉमरेड आरए सिंह, जिला समिति के महासचिव कॉमरेड सुजीत, जिला समिति के उपमहासचिव कॉमरेड हीरा अरकने व अन्य.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें