युवक हेलमेट पहले हुए थे व काले रंग की पल्सर बाइक पर सवार थे. दोनों युवक एयरबेस कॉलोनी की तरफ भाग निकले. सोनारी कागलनगर रोड नंबर एक निवासी व डीबीएमएस कमेटी की पदाधिकारी मीना मोहन ने बताया कि वह स्कूल के अपना काम समाप्त कर सोनारी घर लौट रही थी. दोपहर लगभग 1.30 बजे बाइक पर सवार दो युवक पीछे से आये गले से चेन झपट ली.
मीना मोहन ने एक हाथ से चेन पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन युवक चेन ले गया और लॉकेट हाथ में रह गया. उन्होंने बताया कि पीछे सीट पर बैठे युवक ने झपट्टा मारा था जिसका कद-काठी दुबली-पतली थी.