जमशेदपुर. एडीएल सोसाइटी चुनाव में महासचिव पद प्रत्याशी मज्जी रवि कुमार, उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी पी सत्या राव, संयुक्त सचिव पद के प्रत्याशी नागेश राव, रवि नायडू, करी नरसिंह राव एंड टीम ने शुक्रवार को साकची बारी मैदान क्लब हॉउस में संवाददाता सम्मेलन कर टीम की जीत के दावे किये.
मज्जी रवि कुमार ने बताया कि सोसाइटी में आम मेंबरों ने तीन साल के लिए ईश्वर राव अध्यक्ष, महासचिव के रूप में बी शंकर राव उर्फ बड्डू को चुना था, लेकिन अध्यक्ष अौर महासचिव ने मनमानी कर कमेटी को डेढ़ वर्ष के अंदर भंग करने का काम किया.
जो एडीएल सोसाइटी के इतिहास में इससे पूर्व कभी नहीं हुआ. उन्होंने कहा: ऐसा करके संस्था में लोकतंत्र की हत्या करने जैसा हुआ. मज्जी रवि ने कहा कि उनकी टीम जीती तब सोसाइटी में अनुशासन को माहौल रहेगा.